कोरिया

जीवन में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए पढ़ाई जरूरी-लकड़ा
24-Feb-2022 5:23 PM
जीवन में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए पढ़ाई जरूरी-लकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 फरवरी।
जो भी बच्चे बाइक या अन्य कोई वाहन चलाते हैं, वे ड्रायविंग लायसेंस जरूर बनवाएं और गाड़ी से या पैदल भी चलें तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ में जागरूकता अभियान के तारतम्य में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीप्ति लकड़ा ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में मोबाइल हमारी दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, लेकिन हमें मोबाइल फोन का सदुपयोग ही करना चाहिए। सोशल मीडिया में अपना समय नष्ट न करें, बल्कि पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि आप अपने जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकें।

न्यायाधीश लकड़ा ने बच्चों से कहा कि इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने माता-पिता, घर के बड़े लोगों की बात मानें, अगर वे आपको डांटते भी हैं तो उसमें भी आपका हित होता है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को गुड टच, बैड टच एवं ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीप्ति लकड़ा, प्राचार्य राजकुमार पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, शिक्षक निर्मल व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news