कोरिया

जिस पथ पर बिखरे शूल न हों, नाविक की धैर्य परीक्षा क्या..., छात्राओं को कलेक्टर ने दी आगे बढऩे की प्रेरणा
25-Feb-2022 5:52 PM
जिस पथ पर बिखरे शूल न हों, नाविक की धैर्य परीक्षा क्या..., छात्राओं को कलेक्टर ने दी आगे बढऩे की प्रेरणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 25 फरवरी। पथ क्या, पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों नाविक की धैर्य परीक्षा क्या जब धाराएँ प्रतिकूल न हों पंक्तियों के साथ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे कलेक्टर ने 10वीं कक्षा की छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्राएं बेहद उत्साहित हुईं।

कलेक्टर ने छात्राओं से पूछा- भविष्य में क्या बनना चाहते हो, जिस पर छात्रा आकांक्षा ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कोशिश करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। परीक्षा के लिए उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी चिंताओं को छोड़ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

उल्लेखनीय है कि आगामी 2 मार्च से कक्षा 12वीं एवं 3 मार्च से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी। परीक्षा के पूर्व और इसके दौरान बच्चों में तनाव और बहुत सारे प्रश्न रहते हैं, इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों में जाकर बच्चों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों से मुलाकात कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त करने का प्रयास करने और मानसिक रूप से तैयार होने में मदद करने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news