कोरिया

खेलकूद स्पर्धा में ग्रामीण महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
15-Mar-2022 3:30 PM
खेलकूद स्पर्धा में ग्रामीण महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 मार्च।
शहर से लगे ग्राम पंचायत बौरीडांड़ में महिला समता मंच द्वारा महिलाओं के लिए खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनामिका चक्रवर्ती, अध्यक्ष निमिस लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि सूर्या व नीलिमा सामल रहीं। कार्यक्रम में फुग्गा दौड़, फुग्गा फोड़, कुर्सी दौड़, बिंदी लगाओ, मटका फोड़ एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मटका फोड़ में विमला साहू ने बाजी मारी, वहीं बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में रामवती, सुमिता और किस्मत ने जीत हासिल की।

फुग्गा फोड़ में विमला साहू, मानकुंवर एवं गनमतिया, फुग्गा दौड़ में रामबाई-सीता, सुषमा-रिंकू, कटरीना-फिलसीता तथा कुर्सी दौड़ में नंदनी चौधरी, दुर्गा एवं गंगा चौधरी ने जीत दर्ज की। नेहा चौधरी के डांस ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
मंच की अध्यक्ष रीता सेन ने कहा कि महिला समता मंच के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को घरों से बाहर निकालकर उनके हुनर को प्रदर्शित करने में सहयोग प्रदान कर सकें। ग्रामीण महिलाएं सीमित संसाधनों से अपना भविष्य भी निखार सकें।

कार्यक्रम में महिला समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन, सचिव गीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मालती अग्रवाल, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुचित्रा दास, वीरांगना श्रीवास्तव, गीता सक्सेना, मालती अग्रवाल, भावना गुप्ता, भारती छत्तानी, माया अग्रवाल, चंपा शाह, चंदा वैश्य, अनीता, शकुंतला आदि सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरांगना श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन रीता सेन द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news