कोरिया

3 साल बाद जागी भाजपा, पंचायत सचिव खुदकुशी, अवैध रेत खुदाई सहित कई मुद्दों पर प्रदर्शन
16-Mar-2022 3:11 PM
3 साल बाद जागी भाजपा, पंचायत सचिव खुदकुशी, अवैध रेत खुदाई सहित कई मुद्दों पर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 मार्च।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में पंचायत सचिव खुदकुशी को लेकर भाजपा ने कार्रवाई की मांग को लेकर जनकपुर थाने के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। कोरिया संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में  प्रदेश पदाधिकारी के साथ स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई।

तीन साल बाद भाजपा किसी मुद्दे को लेकर बड़ा धरना-प्रदर्शन जनकपुर में किया। सोमवार को सचिव  खुदकुशी में आत्महत्या नोट में उल्लेख किये गये लोगों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा के द्वारा जमकर थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिला भाजपा के संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, भाजपा जिला अध्यक्ष केबी जायसवाल, पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित जिपं के सदस्य और जनपद सदस्य सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनकपुर थाने के समक्ष सचिव आत्महत्या के मामले में एफआईआर को लेकर संगठन प्रभारी के साथ सभी जमीन पर बैठ कर कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को हैंड राईटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसके लिए 1 सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

रेत उत्खनन को लेकर अब जागी
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन  लगातार हो रहा है। इस मामले में कभी भी भाजपा द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए कभी धरना प्रदर्शन नहीं किया गया। लंबे समय बाद सोमवार को भाजपा अवैध रेत उत्खनन के मुद्दे को मुखर होकर उठाया, धरना प्रदर्शन में भाजपा संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का हक मार कर कांग्रेस सरकार खनिज संपदा बेच रही है। रेत के दामों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी से हर कोई परेशान हैं, वहीं पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है।

अब भी जारी है अवैध रेत उत्खनन
कोरिया जिले के भरतपुर जनद क्षेत्र में अब भी बेरोक-टोक क्षेत्र नदियों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कार्य लगातार जारी है। क्षेत्रीय लोगों तथा आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद दिखावे की कार्रवाई की गयी थी, इसके बाद फिर से अवैध रेत उत्खनन का कार्य शुरू हो गया है, जो लगातार चल रहा है। भाजपा के धरना प्रदर्शन के बाद भी अवैध रेत उत्खनन पर किसी तरह की रोक नही लगाई गई है। वहंी ग्रामीणों में अवैध रेत उत्खनन को लेकर काफी रोष है, यही कारण है कि भाजपा के धरना प्रदर्शन मे काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news