कोरिया

एलम खत्म, मटमैला पानी से लोग परेशान
21-Mar-2022 4:04 PM
एलम खत्म, मटमैला पानी से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 मार्च।
कोरिया जिले की बैकुंठपुर नगर पालिका में बड़ी लापरवाही के कारण बीते 10 दिन से शहर में मटमैला पानी सप्लाई से लोग परेशान है। नगर पालिका के जल आवर्धन प्लांट में बीते 10 से एलम खत्म है, मात्र कुछ मुठ्ठी चूना डाल कर पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं बैकुंठपुर स्थित फिल्टर प्लांट कबाड़ बन चुकी दर्जनों पानी की टंकी, टैंकर, जेसीबी, ट्रैक्टर इधर उधर बिखरे पड़े है। साफ है कि अधिकारियों का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है, वहीं जनप्रतिनिधि भी चुप है।

मामले में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने तत्काल फिल्टर प्लांट के फोटो देखते हुए मामले को चेक करवाने की बात कही, जिसके बाद उन्होनें नगर पालिका के सीएमओ को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए, वहीं नगर पालिका की सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान से बात करना चाहा, व्हाट्सअप पर मैसेज भेज कर सवाल किया, परन्तु उनका कोई जवाब नहीं आया।

जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल सप्लाई के लिए पानी में प्रयुक्त किए जाने वाला ऐलम बीते 10 दिन से खत्म हो चुका है, नगर पालिका प्रबंधन यहां वहां से मांग कर एलम लाता है और तय मात्रा ना डाल कर जैसे तैसे पेयजल की सप्लाई कर रहा है, काम में लगे कर्मचारियों की माने तो एक दो दिन पूर्व 20 डल्ली एलम शिवपुर चरचा नगर पालिका से मांग कर लाया गया था, जिसमें से 5 डल्ली बचे है, उनका कहना है कि एलम की गाड़ी आने वाली है। दूसरी ओर पूरे शहर में लंबे समय से मटमैला पानी की सप्लाई हो रही है, लोग परेशान है, घरों में एलम की डिमांड बढ़़ गई है, लोग पानी के आते ही एलम को पानी में डालकर पानी को साफ कर पीने को मजबूर है।

स्टॉक पर ध्यान नहीं
नगर पालिका के फिल्टर प्लांट में प्रतिदिन 5 से 6 डल्ली एलम की लगती है, ऐसे मेंं गर्मी के मौसम के पूर्व ही नगर पालिका प्रबंधन को एलम का स्टॉक कर लेना चाहिए था, परन्तु इस मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई।

वाल्व खराब, बर्बाद हो रहा है पानी
जल आवर्धन योजना के तहत फिल्टर प्लांट से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है, परन्तु यहां से नाली बनाकर बडी मात्रा में पानी को बहाया जा रहा है, दो दो बड़ी बड़ी नालियों के सहारे पानी को मुख्य नाली के सहारे पानी की बर्बादी जारी है, पूछने पर पता चला कि प्लांट का वॉल्व खराब हो चुका है, उसे यही के कर्मचारियों द्वारा बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्टर का वाल्व कई दिनों से खराब पड़ा है, परन्तु इस ओर ना तो अधिकारियों को इसकी भनक लगी और ना ही किसी जन प्रतिनिधि ने इस ओर कभी रूख किया, यही कारण है प्लांट की दुर्गति हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news