कोरिया

पंचायत सचिव खुदकुशी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष समेत सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर खिलाफ मामला दर्ज
21-Mar-2022 6:02 PM
पंचायत सचिव खुदकुशी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष समेत सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी फरार, लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बैकुंठपुर (कोरिया), 21 मार्च। कोरिया जिले के भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव की आत्महत्या के मामले में जॉच के बाद पुलिस ने भरतपुर जनपद सीईओं, पंचायत इंस्पेक्टर तथा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया गया है। इधर, अपराध दर्ज होने के बाद से ही तीनों फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 306, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले में भाजपा समेत आम आदमी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि सचिव की आत्महत्या के मामले में हैंडरायटिंग एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट आ गई है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों भरतपुर जनपद पंचायत क्ष़ेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव छत्रपाल सिंह ने 22 फरवरी 2022 को पेंड़ से लटक कर फांसी लगा ली थी। कोटाडोल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा, कोटवार ने मृतक के कपड़़ो की जांच की जिसमें से एक पत्र बरामद हुआ, पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक सचिव के पास से मिले सुसाईड नोट में जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्निहोत्री, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय तथा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया था। जिसके बाद भारी बवाल मचा, ब्लाक अध्यक्ष ने एसपी को पत्र लिखकर उन्हें बेवजह फंसाए जाने की बात कही, उनके पत्र पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जॉच के लिए हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के पास  भेजा गया था।

वहीं आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुसाईड नोट में उल्लेखित नाम वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था।  जॉच रिपोर्ट आने के बाद जब यह साबित हो गया कि सुसाईड नोट की लिखावट मृतक की ही है। तब जाकर लगभग एक माह बाद पुलिस ने जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्निहोत्री, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय तथा ब्लाक अध्यक्ष पर नामजद अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए उन्हें तलाश कर रही है।

गिरफ्तारी की लटक रही तलवार

सचिव की आत्महत्या के लगभग 1 महिने के अंतराल के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तीनों आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, बताया जा रहा है कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है। आईपीसी की धारा 306 के तहत दर्ज इस अपराध को संज्ञेय माना गया है, इसके लिए गिरफ्तारी वारंट की जरूरत भी नहीं होती है, वहीं इस अपराध में समझौता भी नहीं किया जा सकता है, इसमें 10 साल की कैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news