कोरिया

हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई जगह जंगल में लगी हुई है आग
22-Mar-2022 3:51 PM
हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई जगह जंगल में लगी हुई है आग

वन कर्मचारी संघ हड़ताल पर, वनों की सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 मार्च।
वन कर्मचारी संघ के बैनर तले वन कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है, इधर कोरिया जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र में फिर से दो सदस्यीय हाथियों का दल पहुंच गया है, जिससे कि ग्रामीण भयभीत है और हाथियों पर निगरानी के लिए कोई विभागीय अमला क्षेत्र में मौजूद नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अपने हाल में ही हाथियों से सुरक्षित रहने की जुगत में है। वहीं सोनहत परिक्षेत्र के जंगलों में आग लग गई, परन्तु बुझाने वाला कोई नहीं है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के खडगवां वन परिक्षेत्र में आये दिन हाथियों का दल पहुॅचता रहता है। हाल में ही एक सदस्यीय हाथि वन परिक्षेत्र खडगवा के सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद मरवाही वन मण्डल क्षेत्र में प्रवेश कर गया था इसके तत्काल बाद मरवाही वन मण्डल क्षेत्र से दो सदस्यीय हाथियों का दल फिर आ धमका है। इसके पूर्व  भी दो सदस्यीय हाथियों का दल इस क्षेत्र में कई दिनों तक भ्रमण करता रहा इसके पूर्व कोरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में 20 सदस्यीय हाथियों का दल कई दिनों तक विचरण करते हुए ग्रामीणेां के फसलों व मकानों को क्षति पहुॅचाई थी।

तब वन विभाग का अमला हाथियों पर लगातार निगरानी रखा करता था। लेकिन सोमवार से वन कर्मी अपनी 12 सूत्रीय मॉगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये, इसी दिन की रात्रि में कोरिया वनमण्डल के वन परिक्षेत्र खडगवां के सीमावर्ती क्षेंत्र में दो सदस्यीय हाथियों के दल की आमद हो गयी। इसकी जानकारी होने के साथ ही सरहदी क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। बताया जा रहा है कि हाथियों का दो सदस्यीय दल मरवाही वनमण्डल क्षेत्र से कोरिया वनमण्डल के रेंज खडगवा अंतर्गत कोडा बीट के बेलबहरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक हाथियों के दल के द्वारा क्षेत्र  में किसी प्रकार का नुकसान पहुॅंचाये जाने की खबर नहीं मिल पायी है। बहरहाल, हाथी प्रभावित सरहदी क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों से सुरक्षा को लेकर दहशत में है, क्योंकि मैदानी वन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है, ऐसी स्थिति में हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को स्वयं ही हाथियों से सुरक्षित रहना होगा।

दिन में तो ज्यादा परेशानी नहीं है, लेकिन रात होने के बाद हाथी किस क्षेत्र में पहॅंच जाये, किसी को पता नहीं। ऐसे में हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों केा रात में रतजगा करने केा मजबूर होना पड़ेगा।
वन कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे है इधर, कोरिया वनमंडल के सोनहत परिक्षेत्र के जंगलों में आग भी लग रही है, जिसे बुझाने वाला कोई नहीं है, जिससे कि वनों को भारी नुकसान आग से हो रही है। वन कर्मी जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में हड़ताल पर बैठे उसी दिन सोनहत रेंज के वनों में आग लगी थी, जिससे कि बड़े स्तर पर आग फैल गया था और वनों को नुकसान पहुंचा। इस सीजन में जंगलों में आग लगने की आये दिन घटना होती रहती है ऐसे समय में वनकर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण जंगलों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। सबसे ज्यादा वनों को नुकसान इस दौरान आग लगने से होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news