कोरिया

2 साल से थमे हैं ट्रेनों के पहिए, शुरू करने रेलमंत्री को पत्र
22-Mar-2022 3:54 PM
2 साल से थमे हैं ट्रेनों के पहिए, शुरू करने रेलमंत्री को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च।
चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ रेल सेक्शन की करीब 5 ट्रेनें कोरोनाकाल की वजह से पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से बंद हैं। कोरोनाकाल से उबरने के बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो चली है, बावजूद इसके ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ से निकलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें क्रमश: चिरमिरी-रीवा-चिरमिरी ट्रेन नंबर 51753/51754, चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी ट्रेन नंबर 58221/58222, चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी ट्रेन नंबर 51606/51605, चिरमिरी-दुर्ग-चिरमिरी ट्रेन नंबर 28242/18241, चिरमिरी-भोपाल (स्लिप) ट्रेन नंबर 58220/18235 को 2 साल की अवधि बीत जाने के बाद भी आज तक चालू नहीं किए जाने से क्षेत्र के लोगं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ से इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, कटनी से डायरेक्ट सम्पर्क टूट गया है। क्षेत्रवासियों को ट्रेन बदल-बदल कर घंटों इंतजार करके विलंब से यात्रा पूर्ण करनी पड़ रही है जिससे समय और उन पर आर्थिक रूप से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। एक साथ इतनी सारी ट्रेन बंद करने से आवागमन में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सभी बंद ट्रेनों को शुरू करने रेलमंत्री को पत्र
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोरिया जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल में बंद सभी ट्रेनों को शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि इस विषय में बिलासपुर रेल मंडल से कई बार निवेदन किया गया जिसका आज तक कोई उपर्युक्त जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को नजरअंदाज किए जाने से करीब 2 साल से आम जनता परेशान है। अधिकारियों ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news