कोरिया

औने-पौने दाम में भू-माफिया खरीद रहे आदिवासियों की जमीन
06-Jun-2022 8:49 PM
औने-पौने दाम में भू-माफिया खरीद रहे आदिवासियों की जमीन

सर्व आदिवासी समाज ने कार्रवाई के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 जून।
अभी नवगठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पूरी तरह से अस्तित्व में नहीं आया है, लेकिन भू-माफियाओं की चांदी हो चली है। उनके द्वारा भोले-भोले आदिवासियों को बरगलाकर माटी के मोल जमीन की खरीदी की जा रही है और बाद में उसे प्लाटिंग कर ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस पर रोक लगाए जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो से सर्व आदिवासी समाज कोरिया के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर नव गठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर के तहसील मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर, लालपुर, चनवारीडांड, चौघड़ा, डोमनापारा, कठौतिया एवं बेलबहरा में निवासरत भोले भाले  आदिवासी समाज के लोगों से औने-पौने दाम में भूमि खरीदी कर उस पर प्लाटिंग कर ऊंचे दामों में हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने एवं विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा।

 सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि भू-माफियाओं की सक्रियता दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से बढ़ रही है, जिसमें प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है। आदिवासियों के सीधेपन का फायदा उठाकर उनकी जमीन चंद पैसों का लालच देकर हड़पी जा रही है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद सदस्य रोशन सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष अमोल सिंह मरावी, सरपंच चनवारीडांड संतोष सिंह एवं महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। विधायक ने इस दिशा में उचित पहल किए जाने का भरोसा दिलाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news