कोरिया

दिवंगत जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का जनसंपर्क, हालचाल जाना
07-Jun-2022 2:40 PM
दिवंगत जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का जनसंपर्क, हालचाल जाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 जून।
प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े की बहु विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़ी है। कुछ दिनों पूर्व ही पूर्व मंत्री के पुत्र जिला पंचायत सदस्य विजय राजवाडे का बीमारी की वजह से आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके कुछ समय बाद पूर्व मंत्री की बहू राजनीतिक बागडोर को थामने के लिए घर से निकलकर मैदान में नजर आ रही है। अभी तक माना जा रहा है दिसंबर माह में होने वाले जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में वो उनके पति जिस क्षेत्र से जीतकर आए थे उसी सलका क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेगीं।

जिला पंचायत सदस्य के लिए स्व विजय राजवाडे सलका क्षेत्र से चुनाव जीत कर जिला पंचायत पहुंचें थे। पूर्व खेल मंत्री ने अपने पुत्र को ना सिर्फ उन्हें जिला पंचायत की सीट दिलवाई, जीत के बाद उन्हें जिला पंचायत में उपाध्यक्ष की दावेदारी भी करवाई, परन्तु वहां उन्हें हार मिली और वेदांति तिवारी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गए। उनके पुत्र और जिला पंचायत सदस्य स्व विजय राजवाड़े के निधन के बाद दिसंबर में उपचुनाव होना तय माना जा रहा है। इसे देखते हुए स्व विजय राजवाडे की पत्नी व पूर्व मंत्री की बहु सलका क्षेत्र की सबसे पहली दावेदार मानी जा रही है। ताकि जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उप चुनाव में अपने पति की जगह पर जीत हासिल कर सके। परन्तु अब उनका दौरा बैकुंठपुर विधानसभा में शुरू हो चुका है। पूर्व मंत्री के विधायक प्रतिनिधि रेवा यादव ने अपने फेसबुक टाइमलाइन में उनकी बहु वंदना राजवाडे के कई फोटो शेयर कर बताया कि भाजपा के कुडेली मंडल में दौरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अब उनका बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है।

कुडेली क्षेत्र में जनसंपर्क को लेकर कई बातें
पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व विजय राजवाडे की पत्नी वंदना राजवाडे द्वारा द्वारा विधानसभा बैकुंठपुर के कुडेली क्षेत्र दौरा कर जन संपर्क करना शुरू कर दिया तो इसके कई मायने निकाले जा रहे है। हल्ला यह भी है कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेतृत्व ने तय कर दिया है कि एक निश्चित आयु वालों को ही विधानसभा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जायेगा।

पूर्व मंत्री श्री राजवाडे 73 वर्ष के हो चुके है 2023 चुनावी वर्ष में वो 74वें वर्ष में होगे। ऐसे में परिवार से राजनीतिक सफर तय करने के लिए अपनी बहू को विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र में दावेदारी करने मैदान में उतार दिया है। ताकि विधानसभा के चुनाव में उनकी बहु को टिकट दिलाया जा सके। यही कारण है कि बहु घर से निकलकर अब बाहर में दौरे कर रही है और लोगों से जन संपर्क में जुट गयी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news