कोरिया

जनता की समस्याओं का निपटारा करने में मनमानी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- कमरो
07-Jun-2022 5:16 PM
जनता की समस्याओं का निपटारा करने में मनमानी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- कमरो

विधायक ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जून।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान कहा कि आज लोगों को आसानी से शासन की महती योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमने जो वायदे चुनाव के दौरान किए थे, उसमें से ज्यादातर वायदे पूरे कर लिए गए हैं। कांग्रेस के सत्ता में आते ही भूपेश सरकार ने सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी वाली फाइल में हस्ताक्षर कर पहला वचन निभाया। अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को दिया जा रहा है।

मंगलवार को  विधायक कमरो ने भरतपुर विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों कन्नौज, नौडिया हर्रई, अमराडंडी, बेलगांव, चरखर, गोरधरा और कुंवारी में जन चौपाल लगाकर गाँव के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। विधायक ने ग्राम पंचायत कुंवारी में 4 लाख की लागत से निर्मित सीसी सडक़ का लोकार्पण भी किया। इसके पूर्व अपने दौरे में उन्होंने सुदूर वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में भी 5 लाख की लागत से निर्मित सीसी सडक़ का लोकार्पण करने के साथ ग्राम पंचायत बडग़ांवखुर्द के आश्रित ग्राम खोखनिया, ग्राम पंचायत मुर्किल एवं ठिसकोली के आश्रित ग्राम मोगरा में 5 लाख से होने वाले घाट कटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। वहीं कोटाडोल और सरंगवाह में भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जनता दरबार लगाया।
 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव, गरीब और किसानों के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्या का निपटारा करने में मनमानी करने वाले अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक ने गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय  योजना सहित अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।

प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन योनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। लोगों को गाँव में ही रोजगार मिलने लगा है। गाँवों का तेजी से विकास भी हो रहा है।
चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, विकास कार्यों एवं क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए उनसे योजनाओं में भागीदारी निभाने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news