कोरिया

धूमधाम से मना साईं दरबार का वार्षिकोत्सव
10-Jun-2022 10:05 PM
धूमधाम से मना साईं दरबार का वार्षिकोत्सव

मनेन्द्रगढ़, 10 जून। श्री शिरडी साईं दरबार मंदिर का 12वां वार्षिकोत्सव आस्थापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का समापन साईं प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि श्री शिरडी साईं दरबार मनेंद्रगढ़ में 12वां वार्षिकोत्सव का आयोजन 6 से 9 जून तक किया गया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिरडी से पधारे आचार्य शेखर गुरू के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम दिवस 6 जून सोमवार की शाम साईं मंदिर से सांई तिराहा तक बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाबा की पालकी लिए श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे।

नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरने के बाद शोभायात्रा वापस सिविल लाईन स्थित श्री शिरडी साईं दरबार मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया।

वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 7 जून की प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक विधि-विधान से अभिषेक एवं पूजन किया गया। 8 जून को प्रथम पूज्य देव गणेश, जगत-जननी माँ दुर्गा एवं चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सायं साढ़े 7 बजे महाआरती की गई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल हुए। रात्रि 8 बजे से शिरडी वाले प्रमोद मेढ़ी एवं कलाकारों द्वारा साईं जगराता में बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जगराता में साईंनाथ के एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 9 जून गुरूवार को प्रात: 9 बजे पूर्णाहुति हवन एवं सायं 7 बजे से विशाल भंडारा (साईं प्रसाद) का वितरण किया गया।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो एवं नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अपने हाथों से भंडारा प्रसाद का वितरण किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया।

जमकर थिरके कमरो
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो साईं जगराता में पहुंचे और बाबा के भजनों पर अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए। वे जब कार्यक्रम में पहुंचे, उस दौरान शिरडी वाले प्रमोद मेढ़ी के द्वारा बाबा के दुआरे मुझे नचने दी गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही थी। साईं दरबार मे बने माहौल के बीच विधायक गुलाब कमरो अपने आपको नहीं रोक सके और जगराता में वे जमकर थिरके।

इस दौरान मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह और नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने भी उनका साथ दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news