कोरिया

वादा निभाओ रैली 13 को, कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले होगा आयोजन
11-Jun-2022 3:06 PM
वादा निभाओ रैली 13 को, कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 जून।
कोरिया जिले के असंतुलित विभाजन को लेकर 13 जून को विशाल वादा निभाओ रैली का आयोजन कोरिया बचाओ मंच के द्वारा किया जाना है, जिसके लिए काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के एकत्रित होने की संभावना जताई जा रही है। कोरिया बचाओ मंच की टीम गांव गांव में लोगों को इस प्रदर्शन में आने के लिए आमंत्रित करने हाट बाजार पहुंच रही है।

कोरिया बचाओ मंच के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे का कहना है, सरकार ने जिस उद्देश्य के लिए जिले का बंटवारा किया, उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है, बचरापोड़ी के आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है, वहीं जनकपुर के लोगों को 100 किमी की दूरी अभी भी तय करनी ही पड़ेगी। ऐसे में जिले के बंटवारें में सरकार को आदिवासी समाज के हित का ध्यान रखना चाहिए था।

जानकारी के अनुसार 13 जून को मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए विशाल वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिसके बाद प्रदर्शन व आम सभा भी होगी। कोरिया बचाओ मंच की टीम जिले की असंतुलित विभाजन के खिलाफ करने जा रही। विशाल सभा एवं वादाखिलाफी रैली के लिए गांव गांव जा रही लोगों से मिल रही है, साथ ही लोगों को होने वाली विशाल रैली एवं सभा के लिए आमंत्रित कर रही है। टीम ने बचरा, पोड़ी, तमजीरा, बुढ़ार, कंचनपुर, छत्तासरई, कुड़ेली, सरभोका, सलका, सलबा, नगर, रटगा, सारा, गदबदी, भण्डारपारा, एव पहाड़पारा विभिन्न ग्राम गांव में पहुंचकर बाजारों में पहुंचकर कोरिया वासियों को इस असंतुलित विभाजन की जानकारी दी और होने वाली है सभा में पूरे गांव सहित परिवार सहित आने के लिए आमंत्रित किया। जिले के कई गांव के भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कोरिया बचाओ मंच के संरक्षक अनिल शर्मा, अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, आदिवासी समाज के प्रमुख विजय सिंह ठाकुर, अभय दुबे सहित ग्राम के कई नौजवान बुजुर्ग सहित काफी संख्या में लोग ग्राम भ्रमण में शामिल हुए।

नए जिले के विभाजन पर विवाद
दरअसल, 15 अगस्त 2021 को कोरिया जिले का विभाजन कर नया जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर बनाया गया, पहले मनेन्द्रगढ़ जिले के निर्माण की घोषणा हुई। बाद में चिरमिरी और भरतपुर को जोड़ दिया गया, ऐसे में चिरमिरी नगरनिगम खडग़वा ब्लाक में आता है, इसके अलावा चिरमिरी के 5 वार्ड बैकुंठपुर ब्लाक में है, राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना में पूरे खडग़वां ब्लाक को नए जिले मे जोड़ दिया गया, ऐसे में सिर्फ दो ब्लाक को कोरिया  जिला रह गया, विवाद इस पर है, जिसे नाम से कोरिया जिले का नाम पड़ा, उसे कोडयागढ़ को मनेन्द्रगढ़ में रख दिया गया, जिसे लेकर आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है, बैकुंठपुर से रायपुर गए प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने जमकर खरीखोटी सुनाई और उनकी एक न सुनी।
अधिसूचना के बाद बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर में नगरीय चुनाव का बहिष्कार हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी, स्वास्थ मंत्री ने लोगों से अपील की और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पहली घोषणा खडगंवा को कोरिया में रखने की की। जिसके बाद चुनाव हुआ, चुनाव में कांग्रेस के सबसे ज्यादा पार्षद जीत कर आए, परन्तु शिवपुर चरचा में तो कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बना लिया, जबकि बैकुंठपुर में कांग्रेसियों ने ही सेम साईड गोल मार दिया और टॉस से भाजपा ने बाजी मार ली, जिसके बाद कलेक्टर श्याम धावड़े का सरकार ने स्थानांतरण कर दिया। इधर, कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे भूल गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news