कोरिया

अपात्र को प्रोत्साहन राशि के वितरण से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी
11-Jun-2022 4:55 PM
अपात्र को प्रोत्साहन राशि के वितरण से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी

बैठक में आंदोलन का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जून।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कोरिया के जिलाध्यक्ष एसएस जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मांगों के निराकरण नहीं होने पर आगामी 20 जून को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
मनेंद्रगढ़ में आयोजित बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गीता पतवार का लंबित वेतन, स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान कार्ड के प्रोत्साहन राशि का नियम से वितरण न करके अपात्र को वितरण किया गया है, वहीं बीईई का कार्य लैब टेक्नीशियन द्वारा किया जा रहा है जिससे रक्त परीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शासन के आदेशानुसार सुपरवाइजर को बीईई का प्रभार दिलाया जाए, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

बीईई का कार्य कर रहे लैब टेक्नीशियन को बिना कार्य के प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है, जिससे कर्मचारी नाराज हैं। उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार पत्राचार किया गया, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण आगामी 20 जून को कर्मचारी धरना देंगे वहीं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर को अवगत कराया जा रहा है। 20 जून के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। उक्त जानकारी ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news