कोरिया

भाजपा नेत्री पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे का आरोप
13-Jun-2022 2:55 PM
भाजपा नेत्री पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे का आरोप

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने की शिकायत, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जून।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने भाजपा नेत्री पर सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे एवं दंगा भडक़ाने की साजिश का आरोप लगाया है। प्रदेशाध्यक्ष ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करा दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी भाजपा महिला कार्यकर्ता के खिलाफ धारा 505(1)(बी) समाज में फर्जी खबर फैलाकर आम जनता में अशांति फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने रविवार की शाम कार्यकर्ताओं के साथ मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई कि डॉ. रश्मि सोनकर सोशल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा भाजपा मनेंद्रगढ़ के द्वारा फेसबुक आईडी पर मटियाडांड मरवाही स्थित मस्जिद की फोटो डालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अवांछित, गैर जिम्मेदाराना एवं आपत्तिजनक टिप्पणी कर पोस्ट किया गया है, जबकि उनके पास इस बात का किसी भी प्रकार का प्रमाण नहीं है, अगर उनके पास प्रमाण है तो उन्हें तथ्यों सहित सार्वजनिक करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अशांति फैलने की आशंका है।
उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा पुलिस को डॉ. रश्मि सोनकर द्वारा पोस्ट किए गए फेसबुक लिंक की छायाप्रति व आपत्तिजनक कमेंट्स का विवरण भी उपलब्ध कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news