कोरिया

विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रेस काउंसिल ऑफ काउंसिल के सदस्यों ने किया रक्तदान
14-Jun-2022 4:08 PM
विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रेस काउंसिल ऑफ काउंसिल के सदस्यों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 जून।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के द्वारा 14 जून को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया। उन्होंने संत कबीर के चित्र पर मार्ल्यापण कर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी के साथ नेहरू युवा केन्द्र व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।  शिविर के अंतिम समय तक 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस व संत कबीर जयंति पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने उपस्थित लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से रक्तदान करने का प्रौत्साहन मिलता है। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में बडी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ दुरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणजन पहुंचते है जिन्हे सबसे ज्यादा परेशानी ब्लड की व्यवस्था करने को लेकर होती है कई बार संबंधित गु्रप का ब्लड नही मिलने पर और भी ज्यादा परेशानी होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर काफी फायदेमंद साबित होगा। वही नर्सिग कालेज की छात्राओं ने रक्तदान को लेकर नुक्कड नाटक भी पेश किया, वहीं रक्तदान को लेकर भं्रांतियों को दूर करने कई तरह के पोस्टर पर लगाए गए थे। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा के साथ सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, सीएस के साथ अध्यक्ष प्रविन्द सिंह, चंद्रकांत पारगीर, योगेश चंद्रा, अरूण जैन, राजेश राज गुप्ता, दीपक सिंह चौहान, प्रशांत मिश्रा, कमलेश एक्का सहित नेहरू युवा केन्द्र के काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता और नर्सिग कालेज की छात्राएं उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news