कोरिया

जिला कार्यालय उद्घाटन से पहले कमरो ने कहा- भूपेश है तो भरोसा है
28-Aug-2022 9:12 PM
जिला कार्यालय उद्घाटन से पहले कमरो ने कहा- भूपेश है तो भरोसा है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 अगस्त।
नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी)के लिए विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की तरफ मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा, इसलिए यह शब्द बार-बार कहा जाता है कि कका जिंदा है। भूपेश है तो भरोसा है।

भरतपुर सोनहत विधानसभा में होगा जिला मुख्यालय
नवीन जिला भवन के कार्यों का जायजा लेने के बाद बातचीत के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जिले का प्रशासनिक व पुलिस मुख्यालय के अलावा कई अन्य विभाग का कार्यालय भरतपुर सोनहत विधानसभा में होगा।

पिछले साल हुई थी घोषणा
पिछले साल 15 अगस्त के दिन सीएम भूपेश ने नए जिलों की घोषणा की थी। इसी में मनेंद्रगढ़ का नाम भी शामिल था। कुछ दिन बाद मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर को मिलाकर जिला बनाने की घोषणा की गई।

5 लाख आबादी हो जाएगी ट्रांसफर
जिला के घोषणा के दौरान यह बताया गया था कई स्थानों के जिला मुख्यालय काफी दूर हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत होती है। इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ में भी यह स्थिति है। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर को कोरिया जिले से अलग करके जिला बनाया जा रहा है। नए जिला बनने से लगभग 3 लाख आबादी इस जिले में आ जाएगी। अब तक कुल मिलाकर पूरे जिले की आबादी लगभग 7 लाख है। इस प्रकार जिले के 5 ब्लाक  में से 3 ब्लाक  इसी जिले में शामिल हो जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news