कोरिया

हर्षोल्लास से मना दशहरा
06-Oct-2022 3:36 PM
हर्षोल्लास से मना दशहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 अक्टूबर।
बुराई पर अच्छाई का जीत का प्रतीक रावण का दहन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में काफी संख्या में उपस्थित जनसमूह के बीच में संपन्न किया गया। इसके पूर्व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों का लोगों ने लुत्फ उठाया।  जिसमें सारेगामापा के रनर अप ईशिता विश्वकर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी।

इस दौरान गीत संगीत का दौरा आधी रात तक जारी रहा। देवी गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर लोग झुमते रहे। मुख्यालय में रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छग शासन के संसदीय सचिव व बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव रही, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित भीड को संबोधित भी किया और दशहरा की शुभकामनाएं दी। इसके कुछ देर बाद रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। जैसे ही मिनी स्टेडियम में रावण व अन्य पुतलों का दहन किया गया इसके बाद मिनी स्टेडियम में जुटी भीड धीरे धीरे मैदान खाली करने लगी और देखते ही देखते मिनी स्टेडियम में जमा भारी भी खाली हो गया और कुछ ही संख्या में लोग आधी रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते दिखाई दिये।

कई अन्य जगहों पर रावण दहन
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के अलावा निकट के प्रमुख कोयलांचल चरचा कॉलरी, सहित पटना, जमगहना, कटकोना सहित कई अन्य जगहों पर दशहरा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित की गयी थी। जहॉ पर दुर्गा माता का विसर्जन करने के बाद सायं के समय उल्लास एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर सभी जगहों पर  आस पास के लोगों की भारी भीड जुटी रही।

मुख्य मार्ग घंटों रहा जाम
शहर के मिनी स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर दराज के ग्रामीण जन भी पहुुचे जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मार्ग घंटों जाम रही और जाम के बीच लोगों केा बडी मुश्किल से आना जाना पड रहा  था जबकि बडी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया था बावजूद इसके कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य मार्ग मे कई घंटो तक जाम की स्थिति बनी रही। रावण दहन का कार्य पूरा होने के कुछ देर के बाद जब मैदान से भीड हटी तब जाकर धीरे धीरे मुख्य मार्ग का जाम समाप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news