कोरिया

नौनिहालों ने रावण का दहन कर मनाया दशहरा
06-Oct-2022 5:08 PM
नौनिहालों ने रावण का दहन कर मनाया दशहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर।
नन्हें-मुन्ने बच्चों की टोली ने लगातार तीसरे वर्ष अपने हाथों से  रावण का पुतला तैयार कर हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में विजयादशमी का पर्व मनाया। बच्चों ने महज 3 दिनों में रावण के पुतले को तैयार किया और दशहरा के अवसर पर बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अपने हाथों से उसका दहन किया। बच्चों के उत्साह में उनके माता-पिता और वार्डवासियों ने शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया और एक-दूसरे को विजयादशमीं पर्व की शुभकामनाएं दी।

मनेंद्रगढ़ इंदिरा वार्ड क्र. 19 में एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले नौनिहाल पिछले 3 सालों से विजयादशमीं पर्व मना रहे हैं। 2 साल तक कोरोना महामारी में भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ और बच्चों के द्वारा सोल्लास दशहरा पर्व मनाया जाता रहा। इस साल भी बालक आनंद कुमार सोनी के नेतृत्व में आयुष चौहान, अंश सोनी, वंश अग्रवाल, अंश सेन, दिव्यांश सेन, स्मांतक मिश्रा, लक्ष्य अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल की टीम ने अथक परिश्रम कर रावण के पुतले को तैयार किया और दशहरा के दिन बच्चों के द्वारा अपने हाथों से पुतले का दहन किया गया।

जैसे ही रावण का पुतला धू-धू कर जला बच्चे खुशी से झूमने लगे वहीं उनके साथ उपस्थित उनके माता-पिता व वार्डवासियों ने भी बच्चों की खुशी में शामिल होकर उनके उत्साह को दोगुना किया। आनंद कुमार सोनी के पिता सुरेश सोनी ने बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि पर्व पर कला का सम्मिश्रण होने से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news