कोरिया

हर्षाेल्लास से मनी विजयादशमी
06-Oct-2022 5:10 PM
हर्षाेल्लास से मनी विजयादशमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर।
विजयादशमीं पर्व इस साल धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजन में चार चाँद लगाया ख्यातिलब्ध आतिशबाजों ने जिनके द्वारा एक से बढक़र एक आतिशबाजी के प्रदर्शन ने हंसिया नदी के तट पर स्थित मिनी स्टेडियम में उपस्थित जनसैलाब का मन मोह लिया।

रावण दहन समिति मनेन्द्रगढ़ के तत्वावधान में 5 अक्टूबर बुधवार को हाई स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम में में आयोजित विशाल रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, एसडीओपी राकेश कुर्रे, तहसीलदार श्रीकांत पांडेय, मनोज कक्कड़ एवं जहीर खान रहे। अतिथियों ने नगरवासियों को विजयादशमीं पर्व की शुभकामनायें दीं एवं सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
 रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जैसे ही श्री राम व लखन लाल का रूप धारण किए बालकों ने मेघनाथ व रावण के पुतले को अग्नि बांण से मारा समूचा प्रांगण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
 आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के विकास श्रीवास्तव, संदीप पुरी, पंकजकांत दुबे, आशीष राय सहित अन्य सदस्यों, नपा व पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news