कोरिया

42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया
07-Oct-2022 2:48 PM
42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया

वन अमला रख रहा है नजर, दहशत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया,  7 अक्टूबर।
कोरिया वनमण्डल के वन परिक्षेत्र खडगवां के सीमावर्ती क्षेत्र में  अब 42 हाथियों का दल बीती रात्रि में खडगवॉ वन परिक्षेत्र में पहुॅच गया था लेकिन बाद में कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चला गया है लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिले की सीमा में प्रवेश करने की संभावना बनी हुई है। हाथियों के दल पर वन अमले की बराबर नजर बनी हुई है। दल के द्वारा क्षेत्र में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर की रात्रि में कोरिया वन मण्डल के खडगवॉ वन परिक्षेत्र के कोटेया बीट के कांसाबहरा में हाथियों का करीब 42 सदस्यीय दल पहुॅचा था इसके बाद इस क्षेत्र से विचरण करते हुए हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के छिंदिया बीट क्षेत्र में 7 अक्टूबर को सुबह के समय वन अमले ने हाथियो के दल केा विश्राम करते देखा। इस क्षेत्र से हाथियों के दल को कटघोरा वन मण्डल या कोरिया वन मण्डल के मुुगुम, खैरबहरा, धनरास, कांसबहरा, धनपुर की ओर आने की संभावना है फिलहाल, 7 अक्टूबर को सुबह के समय हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल के छिंदिया बीट क्षेत्र में विश्राम करते रहे जो कि कोरिया वन मण्डल की सीमा से लगभग पॉच सौ मीटर की सीमा पर स्थित है। वन अमले द्वारा रात्रि में हाथियों के दल के आने की खबर के बाद पोडी  व खडगवां के वन कर्मचारियों के द्वारा हाथी की सतत निगरानी की गयी वही आस पास के ग्रामीणों को हाथी के नजदीक नही आने एवं जंगल नहीं जाने की समझाईस दी गयी है।

कुछ दिन पहले लौटा दंतैल
इसके पूर्व कोरिया वन मण्डल के वन परिेक्षेत्र खडगवां में एक दंतैल अपने दल से बिछड कर क्षेत्र में कई दिनों तक विचरण करते रहा और कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुॅचाने के साथ एक ग्रामीण के घर को तोड कर नुकसान पहुंचाया वही एक बुजुर्ग को भी घायल कर दिया था। कई दिनों तक वन परिक्षेत्र खडगवां क्षेत्र में विचरण करने के बाद अभी कुछ ही दिनों पूर्व दंतैल हाथी कोरिया वन मण्डल के वन परिक्षेत्र खडगवां क्षेत्र से खडगवॉ वन परिक्ष़ेत्र की ओर लौटा जिसके बाद वन अमले के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब सीमावर्ती क्षेत्र में पुन: बडी संख्या में हाथियों के दल के मौजूदगी के बाद फिर से सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों में हाथियों को लेकर भय का माहौल बन गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news