कोरिया

हाथियों के दल ने फसल को पहुंचाया नुकसान
08-Oct-2022 3:13 PM
हाथियों के दल ने फसल को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 8 अक्टूबर।
कोरिया वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों का 42 सदस्यीय दल पहुंच कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं वन अमला ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दे रहा है, और उनके नुकसान का मुआवजा बनाने में जुट गया है। हाथियों का दल काफी बड़ा होने के कारण इस पर विभाग पूरी नजर बनाया हुआ है तोकि कोई जनहानि ना हो सके।

जानकारी के अनुसार हाथियों का दल 8 अक्टूबर को सुबह के समय कोरिया वनमण्डल के वन परिक्षेत्र खडगवॉ अंतर्गत कोटेया बीट के कक्ष क्रमांक पी 648 साहीमाडा नामक स्थान पर विश्राम करते देखे गये। इसके पूर्व हाथियों के दल के द्वारा खडगवां वन परिक्षेत्र के कोटेया बीट क्षेत्र में पांच किसानों के धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया। इस क्षेत्र में पहली बार 6 अक्टूबर की रात्रि में हाथियों का 42 सदस्यीय दल पहुंचा था जिसकी जानकारी वन अमले को होने पर वन मण्डलाधिकारी के निर्देश पर पोडी व खडगवां के वन कर्मियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी शुरू कर दी गयी थी और इसी रात्रि को हाथियों का दल कोरिया वन मण्डल क्षेत्र से निकलकर कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चला गया था दूसरे दिन 7 अक्टूबर को हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में विचरण करते रहा और रात्रि में कोरिया वन मण्डल क्षेत्र में पहुॅच गया और इस क्षेत्र में कई किसानों के फसलों को खाकर एवं रौंदकर नुकसान पहुंचा। क्षेत्र में हाथियों का बडी संख्या में दल पहुॅचने की खबर के बाद स्थानीय लोगो में हाथियों केा लेकर दहशत में आए चुके हैै। वही, वन अमले के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों केा हाथियों से दूर रहने की तथा क्षेत्र के जंगल में न जाने की समझाईस दी जा रही है ताकि ग्रामीण हाथियों से सुरक्षित रहे। हाथियों के दल पर निगरानी कर रहे वन अमले ने संभावना जताई है कि इस क्षेत्र से हाथियों का दल वापस कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में जा सकते है इसके अलावा कोरिया वन मण्डल के मुगुम, धनरास, कांसबहरा, धनपुर क्षेत्र में पहुॅच कर विचरण करने की संभावना है।

किसानों को फसलों की ज्यादा चिंता
कोरिया वन मण्डल के कोटेया बीट में 42 सदस्यीय हाथियों के दल के पहुॅचने की खबर के बाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों केा सबसे ज्यादा चिंता अपनी फसलों को लेकर है। खेतों में धान की फसलों में बालियॉ निकल रही है और धीरे धीरे पकने की तैयारी में है। इस वर्ष बाद में अच्छी बारिश के बाद धान की फसल संभल गयी है ऐसे में हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों में अपने से ज्यादा चिंता अपने फसलों को लेकर है। क्योकि पक रही फसल को हाथियों के द्वारा रौंद दिया जाता है तो उन्हे सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

आये दिन पहुंचता है इस क्षेत्र में हाथियों का दल
कोरिया वन मण्डल के खडगवॉ वन परिक्षेत्र में आये दिन हाथियेां का दल पहुॅचता रहता है प्रतिवर्ष हाथियों का दल इस क्षेत्र मे पहुॅचता रहता है जिससे कि फसलों के साथ लोगों के घरों को नुकसान पहुॅचता है। 42 सदस्यीय हाथियों का दल के आने के पूर्व एक दंतैल हाथी दल से बिछड कर खडगवॉ वन परिक्षेत्र में कई दिनों तक विचरण करता रहा और इस दौरान दंतैल हाथी के द्वारा कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुॅचाया गया था इसके अलावा इस क्षेत्र में एक बुजुर्ग को घायल करने के साथ एक किसान के घर को नुकसान पहुॅचाया था। एकल हाथी के इस क्षेत्र से कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में वापस चले जाने के एक दो दिन बाद फिर  42 सदस्यीय हाथियों का दल अब पहुॅच कर फसलों को नुकसान पहुॅचा रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news