कोरिया

गौरव पथ में लाइटिंग, पर कुछ दिनों बाद बंद
08-Oct-2022 3:15 PM
गौरव पथ में लाइटिंग, पर कुछ दिनों बाद बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व शहर के गौरव पथ सहित कई स्थानों पर बिजली के खंभों में लाइटिंग की गई थी, बमुश्किल दो चार दिन ये लाइटिंग जली उसके बाद से ये बंद है, यहां तक की कुछ खंभों में लगाई गई लाईटिंग तक गायब हो चुकी है। नवरात्र में भी इसे ठीक नहीं किया गया, जिससे कि जिस उद्देश्य के लिए लाइटिंग की गई थी वो पूरा नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के पूर्व गौरवपथ के डिवाईडर के बीच लगे विद्युत खंभे में डिवाईर के बीव में लगे विद्युत खंभो में तिरंगा कलर में लाईटिंग लगायी गयी थी उसे नवरात्र के दौरान आधे हिस्से का लाईटिंग को विद्युत खंभे से निकाल लिया गया और आधे विद्युत खंभे में ही आकर्षक लाईटिंग लगी हुई है। परन्तु ये महिनों से बंद पड़ी हुई है। इस तरह नपा द्वारा शहर में लगाये गये आकर्षक लाईंिटंग की व्यवस्था को बरकरार रखने की बताया नवरात्र के दौरान निकाल देना उचित नही है। अब आधे विद्युत ,खंभे में लगे आकर्षक लाईटिंग को भी कही बाद में न निकाल लिया जायेगा। शहर को सुन्दर बनाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए लेकिन सुन्दरता बढाने वाले को भी हटा दिया जा रहा है। नवरात्र के दौरान शहर में लाईटिंग व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए तथा आकर्षक लाईटिंग भी किया जाना चाहिए था लेकिन नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा पहले से लगाये गये आकर्षक लाईटिंग को भी कुछ निकाल लिया गया वहीं कई आज तक बंद है, खंभों में शोपीस बने लपेटें हुए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news