कोरिया

खुली नालियां हादसे को दे रही है आमंत्रण
09-Oct-2022 4:04 PM
खुली नालियां हादसे को दे रही है आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अक्टूबर।
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा शहर में नालियां विभिन्न वार्डों में बनवाई तो है, लेकिन नालियों को सुरक्षित तरीके से कई जगहों पर ढंका ही नहीं गया है, जिस कारण आये दिन शहर के आवारा मवेशी खुली नालियों में गिर रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं हो गयी है इसके बावजूद नपा द्वारा इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सोसायटी के पास एक खुले सैप्टिक टैंक में एक मवेशी गिर गई थी। गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो नपा के सफाई कर्मियों की मदद से सेप्टिक टैंक में गिरे मवेशी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इस घटना के बाद भी सोसायटी के पास खुले सेप्टिक टैंक को ढंकने की कवायद नहीं की गयी। इसी तरह शहर के विभिन्न वार्डों में इसी तरह नालियां भी कई जगहों पर खुली है जिनमें आये दिन मवेशी गिर रहे हंै।

बिना ढक्कन के नालियंा खुले में
शहर के प्रमुख गौरव पथ मार्ग पर भी नालियां बनायी गयी हैं, जिसे अधिकांश जगहों पर तो ढक्कन लगाकर ढंका गया है लेकिन कुछ जगह ऐसे हैं, जहां पर गौरवपथ की नाली खुली हुई है, यही जगह आवारा मवेशियों के लिए खतरे की जगह है। जिससे कि भविष्य में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इसके अलावा शहर के कई अन्य क्षेत्रों में नालियां तो बना दी गयी है लेकिन बनाये गये नालियों केा सुरक्षित तरीके से ढंका नहीं गया है। इस तरह की थोड़ी सी लापरवाही बेजुबान जानवरों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है।

नालियों के खुले होने के कारण वातावरण में बदबू का आलम बना रहता है। खुली नालियों से सबसे ज्यादा खतरा मवेशियों को ही है, इसे ध्यान में रखते हुए नपा को पहल करते हुए सभी क्षेत्रों के खुली नालियों का चिन्हाकन कर सुरक्षित तरीके से ढंकने की जरूरत है, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई संभावित दुर्घटना घटित न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news