कोरिया

आरक्षण को ले धरना देगी गोंगपा, ज्ञापन भी
09-Oct-2022 4:09 PM
आरक्षण को ले धरना देगी गोंगपा, ज्ञापन भी

बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अक्टूबर। गोडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर 10 अक्टुबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी है।
गोगपा पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस व भाजपा की सरकार आदिवासियों के साथ छल कपट कर रहा है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि कोर्ट में 32 प्रतिशत आरक्षण को कोर्ट में लापरवाहीपूर्वक मजबूरी से पक्ष नही रखने के कारण आरक्षण को कम कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, इसके विरोध में अनवूसूचित जनजाति का 32 प्रतिशत आरक्षण हेतु अध्यादेश जारी कराने की मांग है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण प्रतिशत को उनकी जनसंख्या  के आधार पर 32 प्रतिशत यथावत रखने हेतु तत्काल प्रदेश विधान सभा में अध्यादेश के माध्यम से तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण अधिनियम के कानून बनाये ताकि अनुसूचित जनजाति वर्ग को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अपूर्णिय क्षति न हो।
जिसके लिए छग प्रदेश स्तर पर गोगपा रैली प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news