कोरिया

लाखों खर्च कर खोदे हैंडपंप, पर नहीं बुझ रही प्यास
09-Oct-2022 5:00 PM
लाखों खर्च कर खोदे हैंडपंप, पर नहीं बुझ रही प्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अक्टूबर।
हैंडपंप तो खोदेे गए, परन्तु इनकी स्थिति देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे लोगों को पीने के पानी की सुविधा कितनी मिल रही होगी। कोरिया जिले के बचरापोड़ी के दो स्थानों पर लाखों रूपये खर्च कर खनन किये गये हैंडपंप की है जो अब किसी काम का नहीं रह गया है।

जानकारी के अनुसार बचरापोड़ी पंचायत के सडक़पारा में करीब दो वर्ष पूर्व खनन किये गये हैंडपंप की जगह मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है, जिससे कि हैंडपंप का आधा हिस्सा मिट्टी के ढेर में आ गया है और वह किसी काम का नहीं रह गया है। हैंडपंप खनन किये सिर्फ दो वर्ष ही हुए है और यह हाल हो गया। पंचायत के द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि हैंडपंप के पास गिराये गये मिट्टी को हटा दिया जाता है तो हैंडपंप का उपयोग किया जा सकता है अन्यथा यह बेकार हो गया।

उल्लेखनीय है कि लोगों के पेयजल व्यवस्था के लिए कई जगहों पर हैंडपंप का खनन कराया जाता है लेकिन कई ऐसे जगह पर भी हैंडपंप खनन कर दिया जाता है जहां पर बड़ी आबादी नहीं रहती, जिसके कारण उसका उपयोग नहीं हो पाता वहीं आज कल कई लोगों के घरों में भी पेयजल की व्यवस्था कर रखी है, जिस कारण कई जगहों पर कम आबादी वाले जगह पर खुदाये गये हैंडपंप का उपयोग लंबे समय तक नहीं होता और वह किसी काम का नहीं रह जाता है।

पंचायत भवन के सामने का हैंडपंप जमीन में धंसा
इसी तरह कोरिया जिले के बचरा पोड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी भवन के सामने एक हैंडपंप जमीन में ंधंस गयी है जिस कारण इस स्थान के हैंडपंप का उपयोग भी नहीं हो रहा है। इस स्थान के हैंडपंप स्थल पर साफ सफाई भी नहीं है पास में ही झाडियॉ उग आयी है। जिसे साफ सुथरा करने एवं जमीन में धंसे हैंडपंप का सुधार करने की जरूरत है ताकि हैंडपंप का उपयेाग किया जा सके लेकिन पंचायत भवन के सामने इस तरह की स्थिति हैंडपंप की बनने के बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत के द्वारा पंचायत के विकास में कितना ध्यान दिया जाता होगा। सिर्फ राशि खर्च करने मे ही ज्यादा ध्यान रहता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news