कोरिया

हाथी कुचल रहे फसलों को, रतजगा कर रहे ग्रामीण
10-Oct-2022 3:49 PM
हाथी कुचल रहे फसलों को, रतजगा कर रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 अक्टूबर।
कोरिया वन मण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र में हाथियों के  42 सदस्यीय दल ने कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चले गये, जो कि कोरिया वन मण्डल के वन परिक्षेत्र खडग़वां के निकटवर्ती क्षेत्र में विश्राम करते देखे गये। क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों का मौजूदगी से प्रभावित कई क्षेत्रों के लोगों में हाथियों को लेकर दहशत है और ग्रामीण रतजगा कर रहे हंै।

जानकारी के अनुसार हाथियों का दल कोरिया वन मण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र के कोटेया बीट अंतर्गत कांसबहरा क्षेत्र में 9 अक्टूबर की रात्रि में पहुंच कर कांसबहरा के करीब 7 किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया। धान कोदो तथा तिल एवं अन्य तरह के फसलों का नुकसान किया। इसके बाद 10 अक्टूबर को सुबह के समय हाथियों का लोकेशन कटघोरा वन मण्डल के केंद्रई रेज के छिंदिया बीट में विश्राम करते पाये गये।
इस क्षेत्र से हाथियों के दल को कोरिया वन मण्डल के मुगुम, बारी, खैरबहरा क्षे. में लौटने की संभावना के साथ कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में ही रहने की संभावना जताई है।

इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों उपस्थिति से प्रभावित कई क्षेत्रों के लोगों में हाथियों को लेकर दहशत है और दिन रात सजग होकर दिन काट रहे है रात के समय में भी ग्रामीण रतजगा कर रात गुजार रहे हंै। कब किस क्षेत्र में हाथियों का दल पहुॅच जाये, इसी बात को लेकर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आशंकित हैं। जिस कारण हाथियों केा स्वयं और परिवार की चिंता के साथ अपने खेतों में खडी फसलों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है।

इससे पूर्व हाथियों के दल द्वारा कांसबहरा क्षेत्र में इसके एक दिन पूर्व भी 16 किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए कटघोरा वन मण्डल की सीमा क्षेत्र में चले गये थे, जहां से वापस लौटकर हाथियों के दल ने बडी मात्रा में धान, तिल, कोदो सहित अन्य फसलों केा रौंदकर एवं खाकर नुकसान पहुंचाया।

साथ ही 9 अक्टूबर को हाथियों के दल ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया वहीं एक ग्रामीण के मकान को भी तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news