कोरिया

अध्यक्ष मैं, पर नपा का संचालन विधायक कर रही हैं- नवीता
10-Oct-2022 8:22 PM
अध्यक्ष मैं, पर नपा का संचालन विधायक कर रही हैं- नवीता

शादीघर के भूमिपूजन पर भाजपा के अध्यक्ष समेत पार्षदों का अपमानित करने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 अक्टूबर।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ भाजपा के 6 पार्षदों ने प्रेस कांफें्रस करके विधायक बैकुंठपुर के साथ सीएमओ नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए।

नपा अध्यक्ष ने कहा कि कहने को तो मैं यहां की नगर पालिका अध्यक्ष हूं, पर इसका संचालन विधायक मैडम कर रही हैं, शादी घर के भूमिपूजन पर हम सब को काफी अपमानित किया गया। जिससे मेरी तबियत खराब हो गयी, वहीं सीएमओ मेरी सचिव होने के बाद मुझे आमंत्रण देना तक उचित नहीं समझा गया। उनके साथ पार्षद भानू पाल, अनिल खटिक, अवधेश सिंह, शिल्पा गुप्ता, रीमा जायसवाल और ममता गोयान के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष केबी जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

दरअसल, मामला शादीघर के भूमिपूजन को लेकर विवाद का है। नपा अध्यक्ष नवीता शिवहरे ने आरोप लगाया है कि विधायक द्वारा कांग्रेस के पार्षदों को लेकर भूमिपूजन एवं उद्घाटन के समय लेकर आती है और सीएमओ पर दबाव बनाकर कांग्रेस पार्षदों से भूमिपूजन कराया जाता है एवं अध्यक्ष एवं भाजपा के पार्षदों की इज्जत खराब की जाती है, उल्टे सीधे कमेन्ट पास करती है तथा सीएमओ के द्वारा अभी शादीघर के लिए राज्य परिवर्तित योजना मद से 1.47 लाख रुपये के भूमिपूजन में अध्यक्ष से नोटसीट में दिन तारीख समय का कोई अनुमति नहीं ली गई थी जो सीएमओ की मनमानी कार्य का परिचायक है।

इसके अलावा वे कहती हैं कि विधायक द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकालने के लिए सार्वजनिक रूप से धमकी दी जाती है. विधायक के द्वारा लगातार नगर विकास में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जैसे नगर पालिका बैकुंठपुर का ड्रीम प्रोजेक्ट शापिंग काम्पलेक्स का कार्य विधायक एवं सीएमओ की हट धर्मिता के कारण आज तक टेंडर नहीं हो पाया है।

वित्तीय अनियमितता का आरोप
नपा अध्यक्ष नवीता शिवहरे ने आरोप लगाया कि सीएमओ बैकुंठपुर द्वारा लगातार कोटेशन के माध्यम से लाखों रूपये चेक काटकर भुगतान किया जा रहा है, उसकी जानकारी अध्यक्ष एवं परिषद को नहीं दिया जाता है। जो शासन के नियम के विरूद्ध है तथा अध्यक्ष के द्वारा लिखित रूप से जानकारी मांगे जाने पर जानकारी उपलब्ध नही कराई जा रही है। वे नगर के विकास में रूचि नहीं लेना और पूरे सप्ताह में मात्र 2 ये 3 दिन कार्यालय में अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए बैठना इसकी पुष्टि सीसीटीवी के फुटेज के द्वारा किया जा सकता है। जब अध्यक्ष एवं पार्षद नगर विकास से कोई कार्य हेतु फोन करने पर सही तरीके का व्यवहार नही करती है।

दुकानों का किया गलत आबंटन
नवीता शिवहरे ने आरोप लगाया कि  नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा निर्मित पुराने बस स्टैन्ड की दुकानों जिनकी औसत बोली 61 लाख रूपये से अधिक थी उन्हें सीएमओ द्वारा लिफाफा पद्धति से लगभग 16.75 लाख रूपये मे दो नामता परवीन सुफिया खान व्यवतियों आबंटित की गई है तथा निरन्तर सीएमओ द्वारा दबावपूर्वक परिषद से पास कराने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सीएमओ बैकुंठपुर द्वारा व्यक्तिगत रूचि ली जा रही है जो भ्रष्टाचार एवं अर्थिक अनियमितता की ओर पूर्ण रूप से इंगित करता है तथा सीएमओ बैकुंठपुर के इन दुकानों के आबंटन में लगभग 88.50 लाख की आर्थिक नुकसान नगर पालिका बैकुंठपुर को पहुंचाई गई है जो अत्यंत गंभीर मामला है एवं जांच का विषय है। पूर्व में भी हम हर पार्षदों के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आरोप विकास में बाधक बनी विधायक
प्रेस कांफ्रेेस में आरोप लगाते बताया गया कि नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा अलग-अलग कई मदों में संपूर्ण वार्डो के लिए विकास कार्य हेतु शासन द्वारा राशि भेजी जाती है, जिसमें स्टीमेट टीएस कराकर स्वीकृति हेतु सीएमओ के द्वारा राज्य शासन को भेजा जाना चाहिए किन्तु क्षेत्रीय विधायक अम्बिका सिंहदेव के द्वारा सीएमओ को अपने घर बुलाकर विपक्ष के पार्षदों के वादों के कार्यों को कटवाकर एवं अध्यक्ष द्वारा बताये गये कार्यों को कटवाकर उसे राज्य शासन को दबावपूर्वक भेजवाना बैकुंठपुर नगर पालिका सीएमओ का कार्य करने की शैली हो चुकी है। जिस कारण पूर्ण रूप से शहर विकास को बाधा पहुंच रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news