कोरिया

मानसून की विदाई का अंतिम दौर, जमकर बारिश
11-Oct-2022 3:07 PM
मानसून की विदाई का अंतिम दौर, जमकर बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 अक्टूबर।
मानसून की विदाई की अंतिम दौर में पहुंच गया है लेकिन इस वर्ष इस दौर में भी समय समय पर बारिश हो रही है। कोरिया जिले में 11 अक्टूबर के तडक़े से कुछ  घंटों तक जमकर बारिश  होती रही और सुबह होने के साथ ही बारिश थम गयी। इस सीजन में इतनी बारिश नहीं हुई थ्ीा। इसके पूर्व मौसम में बदलाव के कारण कई दिनों तक रूक रूक कर बारिश हो रही है। आये दिन वर्तमान में जिले में कही न कही बारिश हो रही है लेकिन मंगलवार की तडक़े घंटों तक जिस तरह से बारिश हुई उस तरह की बारिश नही हुई थी।

अभी वैसे बारिश की जरूरत नहीं है। माना जाता है कि कांस के फूल खिलने के बाद बारिश की विदाई की शुरूआत हो जाती है लेकिन डेढ़ माह कांस के फूल खिले हो गये लेकिन इस बार बारिश की विदाई नहीं हो पायी है। अंतिम समय तक इस वर्ष बारिश हो ही रही है माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक बारिश की विदाई हो जायेगी लेकिन इसके पूर्व तक इस वर्ष बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्टुबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों आसमान में  बादलों भरा मौसम बना रहता हैं।अभी तक हो रही बारिश के कारण मिट्टी में नमी बनी रहेगी जिसका लाभ रबी फसल की तैयारी के लिए उचित होगा।

धान की फसल माहू के चपेट में
कोरिया जिले के कई क्षेत्रों में धान की फसल माहू कीट के चपेट में आ रहे है यदि इस बीमारी का उपचार जल्द नही किया जाता है तो माहू कीट का प्रकोप बढ कर धान की फसलों केा नुकसान पहॅुच सकता है। लगातार कई दिनों तक बादल भरे मौसम व बीच बीच में बारिश के कारण धान की फसलों पर कीट प्रकोप  की संभावना बढ जाती है जिस कारण इन दिनों कई क्षेत्रों के खेतों में धान की फसलों पर कीट का प्रकोप देखने केा मिल रहा है। इस वर्ष अंतिम समय में अच्छी बारिश होने के कारण धान की फसल संभल गयी है तथा सभी ओर की फसल लहलहा रही है जिससे कि अच्छी उत्पादन की संभवना है लेकिन समय रहते कीट प्रकोप का उपचार कराने की जरूरत है।

बारिश थमते ही बढ़ेगी ठण्ड
बारिश का दौर समाप्त होने के बाद ठण्ड में तेजी से बढोतरी होगी। अभी तक हो रही बारिश के कारण तापमान में नमी नही है ऐसे में बारिश थमने के साथ ही ठण्ड में तेजी से बढोतरी देखने को मिलेगा। शरद पूर्णिमा के बाद कार्तिक माह की शुरूआत हो गयी है और माह से ठण्ड में बढोतरी देखने को मिलती है तथा दीपावली आते तक ठण्ड का असर तेज हो जाता है जबकि इसी माह में आगामी 24 अक्टुबर को दीपावली का पर्व है। इस समय तक ग्रामीण क्षेत्रों में ठण्ड काफी बढ जाता है और लोगों को गर्म कपडे पहनने की जरूरत पडती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news