कोरिया

कोरिया को पर्यटन में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का होगा प्रयास-लंगेह
11-Oct-2022 3:09 PM
कोरिया को पर्यटन में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का होगा प्रयास-लंगेह

नवपदस्थ कलेक्टर से  ‘छत्तीसगढ़’  की  खास मुलाकात

बैकुंठपुर (कोरिया), 11 अक्टूबर । कोरिया जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने ‘छत्तीसगढ़’से चर्चा में बताया कि वे कोरिया को पर्यटन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का पूरा प्रयास करेगेें, कोरिया पर्यटन की कई संभावनाएं है। झुमका बोट क्लब को और आगे ले जाना है यहां काफी कुछ बेहतर किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कोरिया जिले में गुरू घासीदास नेशनल पार्क जिसे टाईगर रिजर्व क्ष़ेत्र भी घोषित किया है यह देश के पर्यटन नक्शे में शामिल है लेकिन इस क्षेत्र में और भी पर्यटन की संभवनाओं को तलाश कर विकसीत करने की जरूरत है जिससे कि कोरिया जिले की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बन सके। जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल है, जिसे संवारने की जरूरत है कई पर्यटन स्थल गुमनाम है जहॉ पर सुविधाओं का विकसीत कर लोगों को पर्यटन स्थल के रूप में जोडा जायेगा।

सीएम के कलेक्टर काफें्रस से लौटे श्री लंगेह ने बताया कि इस समय पहली प्राथमिकता सडक़ें है, ऐसी सडक़ जिससे लोगों को आवाजाही मे परेशानी हो रही है, उसे लेकर मैने लोक निर्माण विभाग और एनएच के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, समय सीमा में खराब सडक़ों को दुरूस्त किया जाएगा।

उन्होने बताया कि जिले मे जहॉ की भी प्रमुख सडके खस्ताहाल हो गयी है उन जगहों के सडकों को सबसे पहले प्राथमिकता के साथ दुरूस्त करने की है।  जम्मू कश्मीर राज्य के मूलत: जम्मू निवासी श्री लंगेह ने बताया कि कोरिया जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएगी, बाहर से आने वाले पर्यटक यदि उसी स्थानों पर रूके तो वे स्थानीय कला व संस्कृति से जुडेगें, ऐसे में रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें।

उन्होंने बताया कि कोरिया काफी अच्छा जिला है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने पर उनका विशेष जोर होगा। राजस्व में बेहतरी के लिए उनका पूरा प्रयास होगा। गौरतलब है कि श्री लंगेह का प्रशिक्षण बिलासपुर, प्रथम नियुक्ति एसडीएम सरईपाली, उसके बाद गरियाबंद और उसके बाद सरगुजा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ रहे। राज्य सरकार ने उनकी पहली पदस्थापना कलेक्टर के रूप में कोरिया जिले मे की है। अपनी पदस्थापना  के बाद वे अभी जिले के दौरे पर है और यहॉ की भौगौलिक स्थिति को समझने के बाद यहॉ पर्यटन के विस्तार एवं विकास को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।

कई पर्यटन केंद्र जहां सुविधाएँ बढ़ाने की जरूरत होगी
कोरिया जिले के विभाजन के बाद भी यहॉ पर्यटन स्थलों की कोई कमी नही है बस ऐसे कई पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं की बढोतरी करने की जरूरत। आवागमन सुविधा बढने की जरूरत है जहॉ तक पर्यटकों की सुगमता से आवागन हो सके। जानकारी  के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से सोनहत मार्ग पर कटगोडी घाट के जंगलों के बीच पहाडी में स्थित समुंदई क्ष़ेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत किया जा सकता है।

घने जंगलों के बीच पहाड के उपर विशाल चट्टान को तराश कर एक छोटा कमरा बना हुआ है बताया जाता है कि भगवान श्री राम वन गमन के दौरान इस स्थल पर रूके थे उसी दौरान चट्टान को तराश कर गुफा नुमा कमरे बनाये गये थे जहॉ पर आज भी क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र है लेकिन इसकी पहचान जिले में ही नही हो पायी है यदि इस स्थल पर पहुॅचने के लिए सडक सुविधा के साथ गुफा स्थल पर पर्यटन विस्तार के लिए कार्य किया जाये तो यह स्थल मुख्यालय के निकट प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान स्थापित कर पायेगा। पास ही सुन्दर झरना उॅचाई से गिरता है जो बरसात के सीजन में अपनी मनोरम छंटा विखेरती है। इसके अलावा बनियॉ जल प्रपात स्थल पर भी सुविधाओं का विस्तार करने की जरूरत है। गुरू घासीदास नेशनल पार्क, रामगढ क्षेत्र में भी कई ऐसे स्थल है जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत कर पहचान देने की आवश्यकता है।  इसके अलावा भी जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक महत्व के स्थल है जिनकी पहचान दिलाने के लिए सुविधाएॅ विकसीत कर पर्यटन के नक्शे में शामिल करने की जरूरत हैं।

प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा गौरघाट जल प्रपात
केारिया जिले का विभाजन के बाद जिले का प्रमुख जल प्रपात गौरघाट रह गया है। अभी तक गौरघाट जल प्रपात स्थल पर सुविधाओं की बेहद कमी है यहॉ तक पहुॅचने के लिए अभी पक्की सडक का भी अभाव है। हसदो नदी में बने गौरघाट जल प्रपात स्थल केा प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत करने के लिए अब कार्य योजना तैयार कर पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा जिससे कि वर्ष भर सुगमता के साथ यहॉ भी पर्यटकों की आवाजाही होती रहे। सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जायेगे जिससे कि किसी प्रकार की संभावित दुर्धटना घटित न हो। गौरघाट जल प्रपात पहुॅचने के एनएच 43 के पास ग्राम नगर से तथा सोनहत के आदर्श ग्राम कटगोडी से आसानी से पहुॅचा जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news