कोरिया

बैकुण्ठपुर के अस्पतालों में लग रही डायलिसिस मशीन
13-Oct-2022 3:03 PM
बैकुण्ठपुर के अस्पतालों में लग रही डायलिसिस मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 अक्टूबर।
हेल्थ मिशन डायरेक्टर विलास संदीपन भोसकर का कोरिया दौरा रहा। इस दौरान वे जिला चिकित्सालय व अन्य जगहों के चिकित्सालयों का जायजा लिया।
हेल्थ मिशन डायरेक्टर श्री संदीपन ने जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल संचालित डायलिसिस सिस्टम व कक्ष का निरीक्षण करने पर मिशन डायरेक्टर ने व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इसकी मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर से किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में जब से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है उसके बाद यहॉ आये दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से डायलिसिस कराने के लिए पहुॅच रहे हैंै, मॉग को देखते हुए हाल में और डायलिसिस मशीने आयी है जिन्हे इंस्टालेशन किया गया है। वही जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर हेल्थ मिशन डायरेक्टर ने संतोष जाहिर किया और निर्देश दिये कि हर समय अच्छी व्यवस्था बनी रहे।
हेल्थ मिशन डायरेक्टर के द्वारा पटना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया, यहॉ कई तरह की सामान्य खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भी दौरा कर निरीक्षण किया गया।

पीएचसी खडगवॉ में 20 बेड बढेंग़े, डिजीटल एक्सरे भी
हेल्थ मिशन डायरेक्टर कोरिया जिले के अलावा एमसीबी जिले का भी दौरान किया। उन्होंने एमसीबी जिले के खडगवॉ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडगवॉ का भी दौरा किया। यहॉ की व्यवस्था देखकर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की गयी। यहॉ की व्यवस्था को देखकर हेल्थ मिशन डायरेक्टर ने यहॉ 20 बिस्तर बढाने के प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि खडगवॉ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरिया व एमसीबी जिले में अपना अहम स्थान रखता है यहॉ डॉ. कुजूर के नेतृत्व में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था है साथ ही परिसर में बाग बगीचे लगाये गये है, जिसमें फुलों की क्यारियॉ के साथ ही कई तरह के औषधीय पौधे लगाये गये है। पार्किंंग की यहॉ उचित व्यवस्था बनाई गयी है लेकिन ब्लॉक मुख्यालय में ब्लाक का प्रमुख यहॉ के अस्पताल केा अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ही दर्जा मिला हुआ है जबकि पूरे ब्लाक के लोग यहॉ पहुॅचते हैं, ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिये जाने की जरूरत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news