कोरिया

शिक्षक का तबादला रोकने विद्यार्थी धरने पर
14-Oct-2022 1:37 PM
 शिक्षक का तबादला रोकने विद्यार्थी धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 अक्टूबर।
जीवविज्ञान के व्याख्याता का तबादला हो गया, जिसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं में काफी नाराजगी है। नाराज छात्राएं बैकुंठपुर विधायक से मिली, परंतु बात नहीं बनी तो छात्राएं अब धरने पर बैठ गई हंै। उनकी मांग है कि उनके शिक्षक का ट्रांसफर रोका जाए।

जानकारी के अनुसार  जेवियर किस्पोट्टा व्याख्याता (जीवविज्ञान) का  प्रशासनिक स्थानान्तरण शा उमा विद्यालय सारा विकासखण्ड - बैकुन्ठपुर से शा उमावि बहरासी विकासखण्ड जनकपुर जिला एमसीबी कर दिया गया है।
 छात्राओं का कहना है कि उनके ट्रांसफर से सभी छात्र / छात्रा बहुत ही दुखी एवं निराश है । उनके शिक्षक जीवविज्ञान विषय के अध्यापन के साथ -साथ हमारे विद्यालय ही नहीं पूरे कोरिया जिले के लिए बालिका क्रिकेट को बढ़ावा देने एवं नई पहचान देने वाले पहले शिक्षक है जिन्होंने कोरिया जिले में बालिका क्रिकेट का बढ़ावा दिया।

उनके मार्गदर्शन के कारण प्रत्येक वर्ष हमारे विद्यालय से 5 से 7 छात्राओं को नेशनल लेबल में खेलने का मौका मिलता है साथ ही साथ नेशनल के लिए चयन किया जाता है, जिससे विद्यालय के साथ -साथ जिले का नाम भी राज्य में रोशन हो रहा है। बालिका क्रिकेट में जिले ने कई सारे अवार्ड भी इनके मार्गदर्शन में जीते है। यह कि एक अच्छे शिक्षक का इस तरह से प्रशासनिक स्थानान्तरण एक जिले से अन्य जिले में 130 किलोमीटर किये जाने से प्रशासन एवं शासन की छवि खराब हो रही है ।

उन्होंने मांग की है कि जेवियर किस्पोट्टा व्याख्याता (जीवविज्ञान) को शाउमावि सारा का प्रशासनिक स्थानान्तरण रोकते हुए मूल संस्था शा उमा वि सारा में ही पदस्थ रहने दिया जाए, अन्यथा हम छात्राओं को अपने पालको के साथ जन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news