कोरिया

शहर की सफाई में ढिलाई
16-Oct-2022 2:36 PM
शहर की सफाई में ढिलाई

बैकुंठपुर (कोरिया) 16 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा शहर की साफ सफाई की दिशा में  ईमानदारी से ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण कचरे के ढेर शहर के कई क्षेत्रों में पड़े दिखाई देते है। सुबह 10 बजे तक भी शहर का कचरा पूरी तरह से साफ नहीं होता। कई बार तो कचरों को एकत्र कर एक स्थान पर ही छोड़ दिया जाता है जो हवाओं के चलने से फिर से वार्ड में बिखर जाता है। जमा किये हुए कचरों को सुरक्षित तरीके से उठाकर एसएलआरएम सेंटर में ले जाया जाना चाहिए लेकिन इसके प्रति भी लापरवाही आये दिन देखने को मिलती है।  जानकारी के अनुसार रविवार को शहर के बाजार पारा में इसी तरह के कचरे के ढेर में आग लगा दी गयी जिससे कि उसके धुएं एवं र्दुगंध से लोगों को परेशानी हुई। इस तरह कई बार होता है ।
जब कचरे को आग लगा दी जाती है। जबकि कचरों की सफाई होने के तत्काल बाद उठाव कर लिया जाना चाहिए। शहर के कई क्षेत्रों में इस तरह कचरे का ढेर आये दिन दिखाई दे देगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news