कोरिया

फार्म लेने गए ठेकेदार से अभद्रता का आरोप, कलेक्टर-नपाध्यक्ष से शिकायत
19-Oct-2022 2:28 PM
फार्म लेने गए ठेकेदार से अभद्रता का आरोप, कलेक्टर-नपाध्यक्ष से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 19 अक्टूबर।
ठेके के लिए फार्म लेने पहुंचें एक ठेकेदार को फार्म भी नहीं दिया गया, बल्कि उससे अभद्रता करते हुए भगाने का मामला सामने आया है।  ठेकेदार ने इसकी शिकायत कलेक्टर के साथ नपा अध्यक्ष को भी की, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ को पत्र लिखकर फार्म नहीं देने और उनके साथ अभ्रदता किए जाने की निंदा करते हुए टेंडर प्रक्रिया को स्थगित करने को कहा है।

नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान को पत्र लिखकर अवगत कराया कि महेश कुमार गुप्ता प्रो. प्रगति एण्ड एजेंसी निवासी संजय नगर बैकुण्ठपुर के द्वारा यह लिखित शिकायत की गयी है कि नपा द्वारा होर्डिंग विज्ञापन की निविदा के लिए 13 अक्टूबर को निविदा पंजीकरण एवं फार्म  की मांग की गयी थी जिसके लिए 100 रूपये की रसीद भी कटाया गया था तथा फार्म लेने क लिए अगले दिन 14 अक्टूबर को बुलाया गया और इस दिन जब महेश कुमार फार्म लेने आये तब उनके साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया और बिना फार्म दिये ही उन्हें भगा दिया गया ऐसा कृत्य निंदनीय है और इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि क्यों फार्म नहीं दिया गया। सीएमओं को लिखे पत्र में नपा अध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि जब तक इस घटना की जांच नहीं होती तब तक निविदा प्रक्रिया को स्थगित रखा जाये।  

गौरतलब है कि  नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अध्यक्ष नविता शिवहरे को शहर के एक वार्ड में स्वीकृत मंगल भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन पर नहीं बुलाये जाने के बाद से नपा अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के बीच लडाई तेज हो गई है। इस मामले को लेकर नपा अध्यक्ष ने नपा के सीएमओं पर उपेक्षा करने का आरोप लगाये गये थे इसके अलावा स्थानीय मिनी स्टेडियम में छग ओलंपिक खेल का आयोजन नपा द्वारा आयोजित किया गया था उसमें भी नपा अध्यक्ष को कार्यक्रम शुरू होने के बाद आमंत्रण पत्र दिया जा रहा था जिसे नपा अध्यक्ष ने लेने से इंकार कर दिया। इस तरह नपा अध्यक्ष व सीएमओं के बीच खाई और बढ़ती जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news