कोरिया

डीलर बता कारोबारी से ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
20-Oct-2022 4:18 PM
डीलर बता कारोबारी से ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

बिहार-नेपाल बार्डर से 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 अक्टूबर।
खुद को डीलर बताकर व्यवसायी से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों को बिहार-नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने रामाको सीमेंट, सीट का फर्जी डीलर बनकर सस्ते दाम में सामग्री उपलब्ध कराने के नाम पर व्यवसायी से ठगी की थी। आरोपी पूर्व में नेपाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा बिहार में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से 2 कार, 2 मोबाइल, 2 नग नेपाली मुद्रा सहित 4 लाख 60 हजार कैश जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड वार्ड क्र. 11 अटल चौक निवासी 34 वर्षीय दिलीप गुप्ता के द्वारा मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में उपस्थित होकर इस आशय की शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनका सांई राम मर्चेंट सीमेंट, रॉड, शीट व पाईप आदि का फर्म है। रामाको सीमेंट, सीट का डीलर बताकर 2 व्यक्ति फर्जी तरीके से 5 लाख 10 हजार रूपए लेकर भाग गए हैं।  शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों को पकडऩे हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया व एसडीओपी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी सचिन सिंह के हमराह स्पेशल टीम का गठन कर मामले की पतासाजी शुरू की गई।

प्रकरण के सभी बिंदुओं का बारीकी से विश्लेषण किया गया। आरोपियों की पहचान करने में सफलता पाई गई। विवेचना के दौरान पुलिस की विशेष टीम को उत्तरप्रदेश व मोहनिया, भबुआ जिला कैमूर (बिहार) रवाना किया गया। विशेष टीम के द्वारा आरोपी के ठिकाने पर लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी अपना ठिकाना बदल-बदल कर लोगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों का बिहार-नेपाल बार्डर के समीप होने का पता चला जहां दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रंधीर राम उर्फ राधे धोबी (29) बबुरहन अमांव (बिहार) व महताब अली (23) शाही सराय घटवान (बिहार) होना बताया। आरोपियों के द्वारा मनेंद्रगढ़ में आकर व्यापारी दिलीप गुप्ता को रामाको सीमेंट का फर्जी डीलर बताकर सीमेंट, रॉड, व शीट सस्ते दाम में देने के नाम से ठगी करना स्वीकार किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अन्य राज्यों मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में भी अपने आपको डीलर बताकर लाखों रूपए की ठगी की गई है। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों के पास से नेपाल की मुद्रा बरामद
आरोपी महताब को पकडऩे के बाद गाड़ी में कुछ केमिकल, बटर पेपर, कैंची व पेपर पाया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि उपरोक्त केमिकल के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति को नकली नोट छापने का लालच देकर रकम दोगुना करना बताया। उपरोक्त कृत्य करने जा रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के पास से नेपाल की मुद्रा बरामद हुई। उक्त संबंध में पतासाजी की जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
अंतरराज्यीय गिरोह को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक सचिन सिंह, एएसआई नईम खान, आरएन गुप्ता, प्रधान आरक्षक इस्तियाक खान, जुनास एक्का, आरक्षक पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, शंभू यादव, राकेश शर्मा, प्रमोद यादव व चंद्रभूषण शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news