कोरिया

हाथी के हमले से बाप-बेटी घायल, दर्जन भर किसानों की फसल को किया चौपट
31-Oct-2022 2:04 PM
हाथी के हमले से बाप-बेटी घायल, दर्जन भर किसानों की फसल को किया चौपट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 31 अक्टूबर।
कोरिया वनमण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र में बीते दिनों अपने दल से बिछड़ा एक हाथी पहुंच कर सरहदी क्षेत्र में उत्पात मचा जा रहा है। सोमवार को दल से बिछड़े हाथी ने 14 किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया, वहीं पिता-पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज जारी है। वन विभाग ने घायलों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

जानकारी के अनुसार खडग़वां परिक्षेत्र के सलका, पंडोपारा, महादेवपाली, पैनारी, डोमनीडांड, गडहियापारा, कोचका क्षेत्र के ग्रामीण हाथी से भयभीत है तथा वन विभाग का अमला हाथी के आवाजाही पर लगातार नजर बनाये हुए है।
दल से बिछड़ा एक हाथी 31 अक्टूबर को वन परिक्षेत्र खडगवा के बीट देवाडांड के कक्ष क्रमांक 619 के सलका के जंगल क्षेत्र में विचरण कर रहा था, अकेले हाथी ने 14 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है जबकि 3 मकानों को तोड़ा और पिता और पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद वन विभाग के अमले दोनों घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर सहायता राशि प्रदान की।

हाथी को इस क्षेत्र से कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में जाने की संभावना जताई है। वन अमले के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों केा हाथी से दूर रहने एवं क्षेत्र के जंगल नही जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण अपनी खड़ी पक रही धान की फसल को क्षति पहुंचाये जाने को लेकर ज्यादा चिंता में हैं, जिन किसानों के फसलों केा हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है, उसका आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news