कोरिया

ग्रामीणों ने कराया रेत खनन बंद, भाजपा ने अफसरों को पत्र लिखा
20-Nov-2022 10:28 PM
ग्रामीणों ने कराया रेत खनन बंद, भाजपा ने अफसरों को पत्र लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 नवंबर।
संरक्षित क्षेत्र हरचोखा में कल से शुरू हुए अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच कर रेत खुदाई को बंद करवाया, उन्होंने एमसीबी के कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखकर इस अवैध कार्य को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है।

एलसीबी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर जनकपुर के मंडल अध्यक्ष पत्रन शुक्ला ने कलेक्टर और एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ग्राम हरचोका में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के रेत माफियाओं के द्वारा वन विभाग एवं राजस्व की भूमि से अवैध रेत उत्खनन भारी मात्रा में जारी है, रेत माफियाओं के द्वारा एन.जी.टी. के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से जारी है एवं गाँव के लोगों में दहशत का माहौल बनाते हुये अवैध रेत उत्खनन करके उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश को भेजा जा रहा है. और गाँव के लोगों का कहना है कि नदी से रेत निकलने से नदी के साथ-साथ हैण्डपम्य व कुओं में पानी की मात्रा कम होती जा रही है, साथ ही बच्चे नदी में नहाने के लिये जाते हैं तो डूबने का भय व्याप्त रहता है। 

उन्होंने मांग की है कि उत्खनन को तुरन्त बंद कराया जाये एवं इसमें लगी सभी भारी मशीनों को जब्त किया जाये, यदि रेत उत्खनन को शासन एवं प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गाँव वालों का सहयोग लेकर चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करने के लिये विवश होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी। इससे पूर्व वो स्वयं मौके पर पहुंचें और ग्रामीणों के साथ अवैध कार्य मेे लगे पोकलेन और जेसीबीे को वहां से हटवाया।

अलग होते ही विरोध शुरू
अवैध रेत उत्खनन को लेकर बीते 4 वर्षो में भाजपा की कार्यशैली एकदम सुस्त रही है, भाजपा इसका खुलकर विरोध नहीं किया, वहीं कोरिया से अलग होकर नया जिला अस्तित्व में आते ही भाजपा के पदाधिकारी अब खुलकर विरोध में उतर गए है। 

एमसीबी भाजपा अब अवैध रेत उत्खनन को लेकर आरपार के मूड में है, दूसरी ओर कोरिया में अब भी भाजपा इस अवैध कारोबार को विरोध करने मैदान में नही उतर सकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news