कोरिया

1 नाव फिटनेस में पास, दो में फाल्ट पर्यटकों को लेकर हर तरह की सुरक्षा की तैयारी हो-अंबिका सिंहदेव
27-Dec-2020 11:00 PM
  1 नाव फिटनेस में पास, दो में फाल्ट पर्यटकों को लेकर हर तरह की सुरक्षा की तैयारी हो-अंबिका सिंहदेव

बैकुंठपुर, 27 दिसंबर। झुमका बोट क्लब में लोगों को सैर कराने वाली 3 में 2 ओबीएम नाव (आउट बोट मोटर) फिटनेस में फेल है। झुमका बोट क्लब पहुंची संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने तत्काल बोट से सैर पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी के साथ बोट क्लब शुरू हो।

इस संबंध में होम गार्ड के कमांडेट शेखर बोरनवलकर का कहना है कि यह सही है कि 3 में से 2 नाव फिटनेस मेें फेल हो चुकी है, प्रशिक्षित तैराक और बचाव करने वालों की भी कमी है, मेरे द्वारा इसकी जानकारी मछली विभाग के अधिकारियों को बता दी गई, प्रशासन हर हाल में पूरी तैयारी में लगा हुआ है। 

वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि मैंने शनिवार को झुमका बोट क्लब को जाकर देखा, जिस पर लोग सवार होकर झुमका की सैर कर रहे हैं, उसमें सिर्फ 1 नाव फिटनेस में पास हुई है, जबकि दो नाव में बड़ा फाल्ट देखा जा रहा है, मेरे द्वारा पर्यटन समिति के प्रभारी को बोट क्लब बंद करने के निर्देश दिए है, शुरू तभी किया जाए जब पर्यटकों को लेकर हर तरह की सुरक्षा की तैयारी हो, ताकि कोई हादसा न हो। यदि कोई हादसा होता है, तो लोग अधिकारियों से नहीं मेरे से जवाब मांगेंगे।

जानकारी के अनुसार शनिवार को संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव झुमका बोट क्लब पहुंची। उन्हें बताया गया कि 3 ओबीएम नाव (आउट बोट मोटर) में से 2 बोट फिटनेस में फेल हो चुकी है, जबकि एक एकदम दुरूस्त है, दोनों बोट के गेयर ठीक से काम नहीं कर रहे है, नाव में कोई सहायक के साथ कोई प्रशिक्षित मेन पावर भी नहीं रहते है, नाव में सिर्फ एक चप्पू है।  नाव कुछ खराबी के साथ कभी भी कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।

 इसके बाद उन्होंने पर्यटन समिति में सदस्य डिप्टी कलेक्टर को मौके पर बुलाया और उन्हें कहा कि फिलहाल बोट पर सैर को बंद कर दें, बोट को दुरूस्त करवाने या नई बोट लाने के बाद ही बोट क्लब को शुरू करें।

सेल्फी झोन में भी खतरा

झुमका बोट क्लब मेें एक सेल्फी झोन बनाया गया है, जिस स्थान पर यह बनाया गया है, वहां पानी 20 फीट गहरा है, वहां पहुंचने पर सेल्फी झोन हिलता है, यहां भी कोई प्रशिक्षित मैनपावर की नियुक्ति नहीं की गई, यहां छोटे छोटे बच्चों के साथ काफी संख्या में लोग सेल्फी लेने आ रहे है, जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है।

 संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव स्वयं मौके पर पहुंची और उक्त सेल्फी झोन को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसके स्थान में परिवर्तन करने को भी कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news