कोरिया

खबर का असर, चार माह से बिगड़ी सोलर लाइट में सुधार
30-Dec-2020 7:15 PM
खबर का असर, चार माह से बिगड़ी  सोलर लाइट में सुधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 30 दिसंबर। दैनिक ‘छत्तीसगढ’  की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत रामगढ के यादवपारा मोहल्ले में बीते 4 माह से सौर उर्जा की लाईट बिगड़ी पडी थी। जिसे सुधार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गयी लेकिन सुधार कार्य नही ंकराया जा रहा था। जब खबर का प्रकाशन हुआ तब आनन फानन में सुधार कार्य कराया गया।

ज्ञात हो कि सोनहत जनपद क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत रामगढ का पूरा गॉव सौर उर्जा चलित बिजली से रौशन होता है। यहां अब तक विद्युतीकरण नही हो पाया है। जिस कारण लंबे समय से सौर ऊर्जा से ही गांव मे बिजली है वह भी कुछ घंटों के लिए जलता है इसके बाद ज्यादातर समय अंधेरे में ही गुजारा करना होता है। 

मैदानी कर्मियों का कहना है कि जब अधिकारी सामान ही उपलब्ध नही करायेंगे तो सुधार कार्य हम कैसे करेंगे।

स्थाई बिजली व्यवस्था अब तक नही पहुंची

रामगढ पंचायत में अब तक स्थाई बिजली व्यवस्था हेतु प्रयास अब तक असफल रहा है। केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव गांव में विद्युत लाईन पहुंचायी गयी है लेकिन वनांचल रामगढ क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी कारणों के कारण अब तक स्थाई विद्युत लाईन का विस्तार नहीं हो पाया है।

जिले के कई गांव अब भी सौर ऊर्जा के भरोसे

कोरिया जिले में अभी भी दर्जनों गॉवों में बिजली नहीं पहुंच पायी है ऐसी स्थिति में ऐसे दर्जनों गॉवों में सौर उर्जा से ही गांव को रोशन किया जा रहा है जिसे लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिल के जिन गांवों में सौर उर्जा सिस्टम से बिजली दी गयी है वहॉ आये दिन सौर सिस्टम खराब होने की समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news