कोरिया

रेल सेवा फिर से शुरू करने महापौर, सभापति सहित पार्षदों ने डीआरएम को दिया ज्ञापन
10-Feb-2021 8:13 PM
 रेल सेवा फिर से शुरू करने महापौर, सभापति सहित पार्षदों ने डीआरएम को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया/चिरमिरी, 10 फरवरी ।
वैश्विक महामारी कोरोना के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से समस्त ट्रेनों को संचालित करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल, सभापती गायत्री बिरहा सहित समस्थ एमआईसी पार्षद एवं मनोनीत पार्षदों ने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम को देकर अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द शहर की रेल सेवा को सुचारू करने की बात कही।

 महापौर नगर निगम चिरमिरी ने अपने ज्ञापन में कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय से नगर निगम चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेने आज पर्यन्त तक बंद पड़ी हुई है।  चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित करने हेतु बीते कुछ माह से लगातार आपके समक्ष पत्राचार्य प्रेषित कर निवेदन किया जा रहा है। शहर की रेल सेवा बंद होने से जहां आने जाने वाले आगन्तुकों को दिक्कत और परेशानियां हो रही वही शहर के बीमार लोगों को अपने इलाज कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा जो उनको आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। रेल सेवा बंद होने से शहर के प्राइवेट बसों के संचालको द्वारा मनमाने रूप में उनसे किराया वसूला जा रहा जो कदापि उचित नहीं है।

जिले का एकलौता शहर जो नगर निगम के रूप में विकसित होकर इस छोटी समस्या से जूझ रहा है । अत: आपसे आग्रह और निवेदन है कि शहर की वर्षो से सुचारू रेल सेवा को जल्द से जल्द संचालित कर शहर वासियों को इसका लाभ दे । नहीं तो आने वाले दिनों में हम सभी शहरवासी  उग्र आंदोलन को विवश होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
महापौर ने अपने ज्ञापन में कुल 10 बिंदुओ को अंकित करते हुए रेल प्रबंधन को उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए इन ट्रेनों को अविलंभ संचालित करने की बात कही है। जिस पर मौके पर उपस्थित रेलवे के डीआरएम ने केंद्रीय ग्रह मंत्रालय के आदेश का हवाला दे आगामी 28 फरवरी के बाद से इस सेवा को सुचारू करने का आश्वासन दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news