कोरिया

जिला अस्पताल में दो दिन से बंद एंटीजन टेस्ट शुरू
15-May-2021 4:44 PM
जिला अस्पताल में दो दिन से  बंद एंटीजन टेस्ट शुरू

जांच कराने लोग उमड़े, सामाजिक दूरी का पालन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर 15 मई।
कोरिया जिला अस्पताल में दो दिन से बंद एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए। टेस्ट कराने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही, काफी भीड़ होने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन करते नहीं देखा गया।

कोरिया जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर जिले व ग्रामीण क्षेत्र में भी दहशत बढ़ गई है। स्थिति यह है कि अब लोग खुद होकर कोरोना की जांच कराने घरों से निकल रहे हैं। दो दिन से बंद जांच के शुरू होने से कोरोना की जांच कराने लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि कोरोना प्रोटोकाल के सारे नियम टूट गए। भीड़ की वजह से सेंपलिंग कक्ष में न ही लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही भीड़ से अलग हुए। 

ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में गुरूवार की दोपहर से एंटीजन टेस्ट किट नहीं होने की जानकारी बता कर बंद कर दिया गया था, यही कारण था कि बीते दो दिनों जिले भर मेें टेस्ट भी काफी कम हुए, टेस्ट कम होने से सक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखी गई।
 इधर, शनिवार को एक बार फिर सुबह से जिला अस्पताल प्रांगण के एंटीजन जांच काउंटर पर काफी भीड़ पहुंच गई, बेमौसम बारिश के बाद निकली धूप ने आमजन में सर्दी खांसी की शिकायत बढ़ा दी है, जिसके कारण कोरोना के जरा सा भी लक्षण होने पर लोग जांच कराने आगे आ रहे है। यह सही भी है। जांच काउंटर पर भारी भीड़ होने के कारण लोग सोशल डिस्टेसिंग भूल गए, ऐसे में यदि कोई संक्रमित नहीं भी होगा तो उसे संक्रमण हो जाएगा। पूरा काउंटर कुछ कर्मचारियों के भरोसे देखा गया। जहां अव्यवस्था का माहौल पूरे दिन बना रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news