कोरिया

भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
20-May-2021 6:33 PM
भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 20 मई। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मनेंद्रगढ़ थाना पहुँच कर एसडीओपी व थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के विरुद्ध  एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंपा।

विधायक  गुलाब कमरो ने  एसडीओपी कर्ण कुमार उके  एवं थाना प्रभारी एसआई सचिन सिंह को ज्ञापन सौप कर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष एवं स्मृति ईरानी सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़त फेक न्यूज साझा कर देश में सम्प्रदायिकता, हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया। विधायक श्री कमरो ने कहा कि  कोरोना के इस महामारी काल में भाजपा अपनी असफलता व  नाकामियों को  छिपाने के लिए इस तरह के   मनगढ़ंत घृणित कार्य कर रही है और  झूठे और मनगढ़ंत  आरोप  अपने अधिकृत ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से  लगाकर कांग्रेस व कांग्रेसी नेता नेतृत्व को  बदनाम करने की  साजिश रच रही है जिसका वे विरोध करते हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में उक्त प्रकरण में उक्त भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वे थाना पहुंचे हैं।

अत: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ आईटी/आईपीसी की प्रासंगिक धारा 124 ए, 153 ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505 के तहत एफआईआर दर्ज किया जाये।

ज्ञापन सौपने के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल एवं  नगरपालिका उपाध्यक्ष व कांग्रेस जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी तिवारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news