कोरिया

आज के समय में सर्वोच्च प्राथमिकता पर स्वास्थ्य है, इसके लिए डीएमएफ की राशि खर्च कीजिए-ताम्रध्वज
04-Jul-2021 9:05 PM
आज के समय में सर्वोच्च प्राथमिकता पर स्वास्थ्य है, इसके लिए डीएमएफ की राशि खर्च कीजिए-ताम्रध्वज

   गैर जरूरी कार्यों को निरस्त करने के निर्देश    

बैकुंठपुर, 4 जुलाई। पहली बार कोरिया पहुंचे गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने डीएमएफ की बैठक में कहा कि आज के समय में सर्वोच्च प्राथमिकता पर स्वास्थ्य है, इसके लिए डीएमएफ की राशि खर्च कीजिए, नियुक्ति, संसाधनों की खरीदी, बढिय़ा से बढिय़ा सुविधा मिले, इसके लिए डीएमएफ की राशि को खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं है, तहसील स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाईए, कोई परेशानी नहीं है। बैठक में सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर श्याम धावड़े, एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि मात्र 33 करोड़ रूपए डीएमएफ की रायल्टी से आ रहा है और प्रस्ताव 76 करोड़ के है, ऐसा कैसे होगा। जिस पर एक ने कहा कि आप प्रस्ताव पास कर दीजिए अगले वर्ष की राशि से उसे पूरा कर लिया जाएगा, जिसे प्रभारी मंत्री से साफ इंकार कर दिया।

वहीं नवीन जिला अस्पताल के लिए जारी की गई राशि को लेकर बहस शुरू हो गई, तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं यहां राशि के बंटवारे के लिए नहीं आया हूं। उन्होंने कलेक्टर से कहा ऐसे कार्यों को निरस्त कीजिए जो गैर जरूरी है।

फरियादी को तत्काल न्याय मिले
प्रभारी मंत्री श्री साहू ने बैठक में कहा कि अपनी कार्यशैली बदलिए, सबसे पहले तो फरियादी से अच्छे मिलिए, उनकी सुनिए और फिर उसे न्याय मिले इस पर कदम उठाईए। अक्सर देखा जाता है कि गांव देहात का आदमी कोर्ट में बैठता है, शाम को तारिख दे दी जाती है, ऐसा नहीं चलेगा, राजस्व मामले में गति से काम हो। सिर्फ तारीख पर तारीख ना मिले।

बेहतर पुलिसिंग जनता की सेवा में हो
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग की बैठक में कहा कि सबसे पहले पुलिस अपनी कार्यशैली को बदले, अच्छी बोलचाल की भाषा का उपयोग करने के लिए नगर सैनिक के एक गार्ड को रिशेपनिस्ट के तौर पर थानों में तैनात करें, शिकायतकर्ता जब आए तो उसे बेहतर और बढिय़ा वातावरण मिले ताकि वो खुल कर बिना डर के अपनी शिकायत बता सके। गरीबों को न्याय और अपराधियों में पुलिस का डर होना बेहद जरूरी है। पुलिसकर्मियों के घरों में महिला पुलिस कर्मियों को भेजिए जो उनके घरों का आंकलन करें कि उनकी जरूरतें क्या है, और उनकी मदद कीजिए। पुलिस परिवारों के बारे में हमें सोचना होगा। उन्होंने कहा कि जीर्ण शीर्ण हो रहे थानों की मरम्मत करवाईए, थानों के सामने पड़ी भूमि पर व्यवसायिक परिसर बनाकर उससे किराया प्राप्त कर पुलिस कल्याण में खर्च कर सकते है, उन्होंने कहा कि पुलिस अपना पेट्रोल पंप और गैस एजेन्सी भी खोल सकती है।

ठेकेदारों की गोद में मत बैठिए
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि आप सरकार के प्रति जवाबदेह है, ठेकेदारों की लाभ पहुंचाने के लिए नहीं, उनकी गोद में मत बैठिए, यदि ऐसा है तो आप देख लीजिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे, उनके पास शिकायत नहीं आना चाहिए। सड़कों के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के बाद 5 साल का समय दिया जाता है, इसकी गुणवत्ता बेहतर होना चाहिए।  

 जेल की सरकारी भूमि से कब्जा हटे
प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्पष्ट कहा कि जिला जेल की भूमि को लेकर प्रशासन कार्यवाही करें। उन्होंने जेलर को कहा कि कल आप कलेक्टर से पत्राचार कीजिए और उसके बाद कलेक्टर को कहा कि जेल की भूमि का एक-दो दिन में नापजोख करा कर सीमांकन करवाएं, भूमि पर जो भी अवैध निर्माण कार्य किया गया है उस पर कार्यवाही करेे। चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो, उस पर कार्रवाई कीजिए।

एक-दो अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से बैठक में कहा कि बैकुंठपुर स्थित गेज बांध का मुआवजा को आए एक वर्ष से ज्यादा हो गया, परन्तु आज तक नहीं बंट पाया है, जिस पर उन्होंने कलेक्टर से सवाल किया, कलेक्टर ने बताया कि उन्हें आए अभी एक माह ही हुआ है जिसके बाद बैठक में उपस्थित एसडीएम से जवाब-तलब हुआ, जिस पर एसडीएम का कहना था कि कलेक्टर साहब से अभिमत के लिए फाइल भेजी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम से पूछा कि गेज बांध कब बना है इस सवाल का वो जवाब नहीं दे सके। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को कहा कि एक-दो अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए तभी कुछ काम होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के साथ कोई समझौता नहीं होगा, जल्द से जल्द मुआवजा किसानों को मिले इसकी कार्रवाई कीजिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news