कोरिया

रोका छेका कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ
11-Jul-2021 7:49 AM
रोका छेका कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जुलाई।
भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत हर्रा (नागपुर) गौठान में पशुधन विकास विभाग, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

विधायक ने गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण किया। वहीं रोका छेका अभियान के तहत गौ माता की पूजा-अर्चना कर नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के साथ गौठान में वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा हितग्रहियों को वर्मी कंपोस्ट खाद एवं श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट का वितरण किया गया। शिशु जाति प्रमाण पत्र एवं वन अधिकार पट्टा का वितरण कर शासन की योजनाओं व क्रियान्वयन की जानकारी देकर बरसात के दिनों में पशुओं को खेत मे जाने से रोकने एवं गौठान में रखने अपील की गई। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम, हसीलदार, सीईओ, नायब तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news