कोरिया

सूने घर से जेवरात और कैश पार करने वाले 2 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
12-Jul-2021 6:05 PM
सूने घर से जेवरात और कैश पार करने वाले 2 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जुलाई।
दस  दिन पहले हुए चोरी के एक मामले में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए जेवरात एवं कुछ नगद राशि बरामद किए हैं। वहीं मामले में 2 आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

बदन सिंह मोहल्ला मनेंद्रगढ़ निवासी शिक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव ने मनेंद्रगढ़ पुलिस को इस आशय की लिखित शिकायत की थी कि 1 जुलाई को हॉटल हसदेव इन मनेंद्रगढ़ में उनकी बेटी की शादी थी। शादी समारोह में पूरा परिवार शामिल होने चला गया था। इसी दौरान रात्रि लगभग 2 से सुबह 8 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर दरवाजा का ताला तोडक़र घर के अंदर रखे आलमारी का लॉकअप तोडक़र आलमारी में रखे 8 जोड़ी चांदी का पायल, बिछिया, सोने का सेट, शर्ट-पैंट 8 जोड़ी, खराब पड़े 2 नग मोबाइल, पर्स में रखे जेवरात के कागजात, एटीएम, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जूता व शादी में मिले नगदी रकम लगभग 1 लाख 25 हजार रूपए चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर विवेचना शुरू की गई। संदेही आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी 23 वर्षीय सलभ तिवारी उर्फ मोंटी तिवारी एवं वार्ड क्र. 14 सरोवर मार्ग मनेंद्रगढ़ निवासी 25 वर्षीय शन्नी दुबे उर्फ सीत कुमार को बिलासपुर से मनेंद्रगढ़ लाकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किए जाने पर उनके पास से सोने का हार, फुल्ली, चांदी का बिछिया, कड़ा, सिंदूर दानी, शर्ट-पैंट एवं नगदी रकम 4 हजार 500 बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में 2 मुख्य आरोपी रांपाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी सोंटी उर्फ ऋषभ एवं बिलासपुर निवासी मोनू उर्फ पृथ्वीराज फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर तत्काल माल बरामदगी की कार्रवाई करने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है। 

कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, एएसआई आरएन गुप्ता, नईम खान, आरक्षक इस्ताक खान, जितेंद्र ठाकुर, प्रिंस कुमार राय, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, भूपेंद्र यादव, पुरूषोत्तम बघेल शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news