कोरिया

दस दिनों बाद मूसलाधार बारिश, गर्मी से मिली राहत
18-Jul-2021 8:11 PM
दस दिनों बाद मूसलाधार बारिश, गर्मी से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 18 जुलाई। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर बीते 10 दिन बाद जोरदार बारिश हुई। कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 24 जुलाई तक हर दिन बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं।

रविवार को दोपहर के बाद जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रो में जोरदार बारिश हुई। बिना किसी गडग़ड़ाहट के शुरू हुई बारिश काफी देर तक जारी रही। लोगों को बरसात होने से गर्मी और उमस से राहत मिली। करीब एक सप्ताह से बरसात नहीं होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे।

इधर, मौसम विभाग के अनुसार 18 से 24 के बीच हर दिन बारिश के आसार है, यदि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश हुई तो धान की फसल इस साल भी काफी बढिय़ा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

रविवार को दोपहर 3.30 बजे से शुरू हुई बारिश का दौर रुक-रुक कर शाम तक चलता रहा। 

तेज बारिश होने से किसानों की बांछें खिल गई। किसानों को खेतों मे धान बोए करीब एक पखवाड़ा हो गया था। अच्छी बारिश होने से फसलों को जीवनदान मिल गया। वहीं काफी मात्रा में कई किसानों को रोपा बाकि है, खेतों में पानी नहीं होने के कारण रोपा नहीं लगा पाए है, इस बारिश ने उनके खेतों में पानी भर दिया, जिससे अब उनका बचा हुआ रोपा आसानी से लग सकेगा।

रविवार को बरसात शुरू होते ही ऐसा लगा कि शहर की बिजली गुल हो जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं। बीते पखवाड़े शहर में विद्युत आपूर्ति का सुधारीकरण कार्य किया गया, जिसका नतीजा रहा कि बारिश के दौरान एक बार भी बिजली कही भी बंद नही हुई।

फसल सूखने से बच जाएगी

रविवार को हुई बारिश से हर कोई बेहद खुश है। हालांकि अभी काफी बारिश की जरूरत है, क्योंकि जिले भर में किसानों ने धान का 70 फीसदी से ज्यादा रोपण कर दिया है। रविवार को हुई बारिश पीली पड़ रही धान की फसल के लिए संजीवनी बन कर आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news