राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : लोकार्पण से पहले दुर्घटना, जिम्मेदार कौन?
07-Jul-2023 4:11 PM
 राजपथ-जनपथ : लोकार्पण से पहले दुर्घटना, जिम्मेदार कौन?

लोकार्पण से पहले दुर्घटना, जिम्मेदार कौन? 

प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए सूरजपुर, विश्रामपुर के कार्यकर्ताओं की बस सुबह 5 बजे सडक़ पर खड़ी हाइवा से टकरा गई। यह दुर्घटना उसी बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन पर हुआ है, जिसका लोकार्पण आज प्रधानमंत्री ने किया। लोकार्पण के ही दिन एक बड़ी दुर्घटना का हो जाना विडंबना है, लेकिन क्या इसे टाला जा सकता था? यह सवाल इसलिए क्योंकि सुबह हो रही सभा के लिए दूर दराज से राजधानी पहुंचने वाली बसों को रात में ही निकलना था। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया था कि वे सुबह 9 बजे तक साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंच जाएं। वीवीआईपी विजिट को लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासन और पुलिस अलर्ट थी। उसने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की, सभा स्थल के आसपास के एक-एक घर में कौन रहता है, पता किया। सभा स्थल पर जाने वालों के लिए ढेर सारे नियम तय किये गए। पर वह इस तरफ ध्यान देना भूल गई कि प्रदेश के अलग-अलग संभागों से बड़ी संख्या में बसें एक ही दिशा रायपुर की ओर रात में रवाना होंगी। रात में इन सडक़ों पर वीआईपी नहीं बल्कि पार्टी के आम कार्यकर्ता सफर करने वाले थे। बिलासपुर-पथरापाली रोड में कई खतरनाक प्वाइंट हैं। इस पर हाईकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की गई। इस सडक़ पर बार-बार हो रही दुर्घटनाओं और मौतों का हवाला दिया गया। हाईकोर्ट में एनएचएआई ने शपथ पत्र दिया है कि इन गड़बडिय़ों को ठीक किया जाएगा। फोरलेन बन जाने के चलते नई सडक़ का फायदा आम यात्रियों को तो मिलना ही है, पर सबको लगता है कि इससे कोयला परिवहन में बड़ी सहूलियत होगी। जिस जगह पर आज दुर्घटना हुई है वहां से दीपका, गेवरा से पूरी रात कोयले से लदी भारी गाडिय़ां गुजरती हैं, जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती हैं। रायपुर-बिलासपुर के बीच हिर्री थाने की पुलिस ने बीते कई दिनों से अभियान चला रखा है, जिसमें उसने एनएच पर बेतरतीब खड़े ट्रेलर, हाईवा जब्त किए और उन पर भारी जुर्माना किया, लेकिन जिले की यातायात पुलिस से चूक हो गई कि उसने बीती रात इस नई बन रही सडक़ की पेट्रोलिंग नहीं की, जहां से रायपुर के लिए बसें रातभर गुजरीं। 

यात्री ट्रेनों की असल हालत

एक ओर बुलेट ट्रेन एक के बाद एक नए-नए शहरों के बीच शुरू किए जा रहे हैं दूसरी ओर साधारण ट्रेनों में हालत बद से बदतर होती जा रही है। जगह नहीं मिलने के कारण यात्री टॉयलेट के पास बैठ गए हैं। टायलेट से दुर्गंध आ रही है तो उन्होंने अपना नाक कपड़े से ढंक लिया है। यह ट्रेन रांची से सासाराम जा रहे छत्तीसगढ़ के एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

विधुरों, कुंवारों का ख्याल

हरियाणा की मनोहर सिंह खट्टर सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के बीपीएल श्रेणी में आने वाले विधुरों और कुंवारों को पेंशन देने की घोषणा की है। जिनकी आमदनी सालाना 3 लाख रुपये से कम होगी, उनको 2750 रुपये हर माह मिलेंगे। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है। हरियाणा में भाजपा की सरकार है। उससे ठीक लगे दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसकी नजर सन् 2024 में यहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर है। एक साल पहले ही आप ने अपने आक्रामक अंदाज में वहां पार्टी को मजबूत करने में लग गई। आप ने शिक्षा, अस्पताल, पानी, बिजली की सेवाएं दिल्ली में कई श्रेणियों के लिए मुफ्त दे रखी है। महिलाओं को बसों में सफर भी फ्री है। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेता आप के इन फैसलों को रेवड़ी बांटना कहते हैं। पर हरियाणा सरकार ने विधुर और कुंवारे एक अलग तरह के वोट बैंक के रूप में खड़ा कर दिया है। हो सकता है यह आम आदमी पार्टी से टक्कर लेने का एक जरिया बने। हाल ही में अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में रैली करके गए। उन्होंने दिल्ली पंजाब की मुफ्त सुविधाओं का जिक्र किया और छत्तीसगढ़ के लोगों से भी कहा कि उन्हें भी यह सब चाहिए तो उनकी पार्टी को मौका दीजिए। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इशारा कर चुकी है कि चुनाव के चलते उसे रियायत की कुछ घोषणाएं करनी पड़ेगी। हरियाणा ने बाकी राज्यों को एक रास्ता सुझा दिया है कि वे हर बार महिलाओं को ही लुभाने की कोशिश न करें, पुरुष भी पीडि़त हैं, जिनको भी लुभाने के लिए कुछ किया जा सकता है।

([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news