बेमेतरा

बिरनपुर, हत्यारे की खबर देने पर मिलेगा 30 हजार- आईजी
15-Apr-2023 2:41 PM
बिरनपुर, हत्यारे की खबर देने पर मिलेगा 30 हजार- आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 अप्रैल। पुलिस महानिदेेशक दुर्ग रेंज डॉ. आनंद छाबड़ा द्वारा दो मृतकों की हत्या से सबंधित जानकारी देने पर सूचनाकर्ता को 30 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा किया गया है।

आईजी द्वारा बेमेतरा पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना देने वालो को 10 हजार देने की घोषणा 13 अप्रैल को किया गया था जिसके बाद भी सूचना नहीं मिलने पर द्वारा अधिकार के तहत अधिक राशि देने की घोषणा किया गया है। पुलिस महानिदेशक डॉ.आंनद छाबड़ा द्वारा अस्थाई केम्प बिरनपुर से घोषणा किया गया कि ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद बिरनपुर शक्तिघाट निवासी की अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या किये जाने के बाद आरोपियों से संबधित सूचना देने वालों को 30 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा। बताया गया कि सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा।

एसडीएम मस्के ने मुनादी कर चेताया

साजा एसडीएम वीआर मस्के ने बीरनपुर व साजा क्षेत्र में लगाए गए धारा 144 को लेकर शुक्रवार को माइक से मुनादी किया। जिसमें लोगों को अधिकारी ने ग्राम बीरनपुर सहित अनुविभाग साजा एवं बेमेतरा शहरी क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशील होने और ग्राम बीरनपुर में किसी भी बाहरी ब्यक्ति के प्रवेश की मनाही होने के कारण बाहरी व्यक्ति को ग्राम बीरनपुर में प्रवेश नहीं कर पाने की बात कही। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news