राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : रेरा में रौनक
28-Apr-2023 3:23 PM
राजपथ-जनपथ : रेरा में रौनक

रेरा में रौनक 

मजदूर दिवस पर रेरा के नए चेयरमैन संजय शुक्ला, और सदस्य धनंजय देवांगन पदभार ग्रहण करेंगे। संजय ने इस्तीफा दे दिया है, और स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह धनंजय देवांगन का भी 30 अप्रैल को रेरा अपीलेट अथॉरिटी के सदस्य के पद से इस्तीफे की नोटिस को तीन माह पूरे हो जाएंगे, और नियमानुसार वो एक मई को नई पदस्थापना रेरा सदस्य के रूप में जॉइनिंग दे देंगे। रेरा चेयरमैन विवेक ढांड, और सदस्य राजीव टम्टा व एनके असवाल का कार्यकाल खत्म होने के बाद से पिछले तीन माह से रेरा चेयरमैन, और सदस्य के पद खाली थे। 

जल्दी-जल्दी बिदाई 

प्रदेश के पांच नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सक्ती, मानपुर-मोहला-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, और सारंगढ़-बिलाईगढ़ करीब डेढ़ साल पहले अस्तित्व में आए थे। लेकिन सक्ती कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, और मानपुर-मोहला-चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन को छोडक़र बाकी तीनों बदले जा चुके हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पहले कलेक्टर डी राहुल वैंकट तो मात्र दो महीने ही टिक पाए। हालांकि उनकी साख अच्छी है, लेकिन उनकी स्थानीय विधायक से पटरी नहीं बैठ रही थी, लिहाजा उन्हें बदल दिया गया। इस मामले में खैरागढ़-छुईखदान कलेक्टर जगदीश सोनकर पोस्टिंग के मामले में भाग्यशाली रहे, और डेढ़ साल टिक गए। 
कहा जा रहा है कि सोनकर की भी स्थानीय नेताओं-विधायक से भी पटरी नहीं बैठ पा रही थी। एसपी से भी सामान्य बोलचाल बंद थी। इस वजह से उन्हें बदला गया। इसी तरह मनेंद्रगढ़-चिरमिरी कलेक्टर पीएस ध्रुव को लेकर भी शिकवा शिकायतें हुई थी। इसकी वजह से उन्हें बदल दिया गया। 
पहले कलेक्टरों को कम से कम ढाई-तीन साल से पहले नहीं हटाया जाता था। तब कलेक्टरों की साख भी अच्छी थी अब अच्छी साख वाले अफसरों की कमी हो गई है। ऐसे में जल्दी-जल्दी बदलाव हो जा रहा है। 

राम वनगमन पथ के निशान....

धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा लिखामाड़ा गांव के आंगना ग्राम पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां बने कुछ शैल चित्र दिखाए। सिन्हा ने सोशल मीडिया में जिक्र किया है कि लोगों का विश्वास है कि श्रीराम इसी पथ से दंडकारण्य की ओर निकले। आंगना आज भी दुर्गम है और कठिनाई से ही यहां तक पहुंचा जा सकता है। रोचक यह है कि यहां दो अस्पष्ट आकृतियां पत्थरों पर दिखाई देती हैं, जो स्थानीय लोगों के अनुसार रामायण के पात्रों की तरह हैं। पहाड़ तो हजारों साल पुरानी हो सकती है। पर क्या शैल चित्र भी उतने ही पुराने हैं? कलेक्टर का कहना है कि शोधार्थियों को इसका पता लगाना चाहिए।  

एक मार्मिक तस्वीर..

दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में मारे गये आदिवासी जवान, लखमू मरकाम का शव आज अंतिम संस्कार के लिए जब उनके गाँव कासोली पहुंचा तो उनकी पत्नी चिता पर लेट गईं। इस मार्मिक दृश्य को जिस किसी संवेदनशील व्यक्ति ने देखा, उसके आंसू छलक गए।

([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news